ADG ने मुज़फ्फरनगर में कंप्यूटर ऑपरेटर को दिए टिप्स - लिया फीडबैक

अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी मोहित अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग की गयी

Update: 2022-05-15 13:48 GMT

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी मोहित अग्रवाल ने आज समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर सीसीटीएनएस कार्यों की समीक्षा की और कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य कुशलता को बेहतर करने के लिए सभी आपरेटर को कुछ जरूरी टिप्स भी दिए।

रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी मोहित अग्रवाल द्वारा जनपद के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग की गयी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय व पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे।


मीटिंग के दौरान एडीजी तकनीकी द्वारा जनपद के थानों पर चल रहे सीसीटीएनसी कार्य की समीक्षा की गयी तथा कार्य में गुणवत्ता व कार्यकुशलता को बेहतर करने के लिए सभी कम्पयूटर ऑपरेटर्स को जरुरी अपडेट के बारे में बताया गया। इस दौरान एडीजी तकनीकी द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर से फिडबैक भी लिया गया।


मीटिंग के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी मोहित अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन में मौजूद लाईब्रेरी व कैफे का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने लाईब्रेरी में पढ रहे बच्चों से वार्ता कर उन्हे आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी मोहित अग्रवाल को कैफे में बनने वाले पोष्टिक खाने के बारे में जानकारी दी गयी।



Tags:    

Similar News