माफिया पर एक्शन- 5 लाख के इनामी बददो के बंगले पर कुर्की का नोटिस

वजीरगंज थाने की पुलिस कोर्ट के नोटिस को लेकर टीपी नगर थाने की पुलिस की सहायता से चस्पा करने पहुंची थी।;

Update: 2024-01-30 09:13 GMT
माफिया पर एक्शन- 5 लाख के इनामी बददो के बंगले पर कुर्की का नोटिस
  • whatsapp icon

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के माफियाओं पर एक्शन के तहत लखनऊ पुलिस द्वारा 500000 रुपए के इनामी माफिया बदन सिंह बददो के बंगले पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। लखनऊ के वजीरगंज थाने की पुलिस कोर्ट के नोटिस को लेकर टीपी नगर थाने की पुलिस की सहायता से चस्पा करने पहुंची थी।

माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में वांटेड चल रहे उत्तर प्रदेश के 5 लाख रुपए के इनामी माफिया बदन सिंह बददो के मेरठ में बेरीपुरा स्थित मकान पर लखनऊ पुलिस द्वारा कुर्की का नोटिस चश्मा किया है।

लखनऊ के वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह अपने साथ वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र दीक्षित एवं हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार को लेकर मेरठ के टीपी नगर थाने में अदालत की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर पहुंचे।Full View

थाने में अपनी आमद दर्ज कराते हुए लखनऊ पुलिस ने मेरठ के टीपी नगर पुलिस के साथ 500000 रुपए के इनामी बदन सिंह बद्दों के बेरीपुरा स्थित मकान पर पहुंची और वहां पर बाकायदा मुनादी कराते हुए बददो के बंगले पर कुर्की का नोटिस चश्मा किया।

लखनऊ पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से पहले मेरठ की थाना ब्रह्मपुरी पुलिस बदन सिंह बददो के मकान को कुर्क करते हुए बुलडोजर चला चुकी है और कुर्क मकान के भीतर से मिले सामान को जप्त कर रखा है।

Tags:    

Similar News