भाजपा नेता पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार...

बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में BJP नेता पर जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-07-31 09:21 GMT
भाजपा नेता पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार...
  • whatsapp icon

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर जानलेवा हमले के दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जिले भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार को एक पंचायत के दौरान गांव के ही अखिलेश बिन्द और रमेश बिन्द ने भाजपा के स्थानीय नेता अजीत कुमार सिंह पर बरछी से हमला कर दिया था जिसमें अजीत की कमर में दाईं ओर चोट आई थी।


पुलिस ने अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर आरोपी अखिलेश बिन्द व रमेश बिन्द के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा 307,323,504 व 506 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया ‌था। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के ही सुल्तानपुर चट्टी के पास से आरोपी अखिलेश व रमेश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बर्छी को भी बरामद कर लिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News