आरोपी लुटेरा को दबोचकर लूट का माल किया बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का माल बरामद कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है

Update: 2021-12-26 12:36 GMT

मुरादाबाद। एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में थाना भोजपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट का खुलासा करते हुए थाना भोजपुर पुलिस ने एक आरोपी लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का माल बरामद कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को ग्राम जैतपुर थाना भोजपुर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत से काम करके लौट रही महिला बब्ली पत्नि राजकुमार निवासी ग्राम जैतपुर थाना भोजपुर, मुरादाबाद को रास्ते में रोककर उसके कान के कुंडल व एक मोबाइल छीन लिये गये थे, जिसके सम्बंध में पीड़िता के देवर विजय कुमार निवासी ग्राम जैतपुर थाना भोजपुर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना भोजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 483/2021 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशानुसार विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए थाना भोजपुर पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए दिनांक रात्रि 25 दिसंबर की रात्रि को आरोपी अजमत उर्फ सद्दाम अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम सिरसवां गौड थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर को ग्राम जैतपुर की तरफ जार रहा था तभी एक महिला जो खेत से काम करके आ रही थी, को अकेला देखकर रास्ते में रोककर उसका मोबाइल व कुंडल छीनकर भाग गया था। कोई काम न मिलने तथा रूपयों के अभाव के कारण आरोपी ने यह घटना की थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश गिरी, सुधीर मलिक, मुख्य आरक्षी सुखनन्दन, राहुल शामिल रहे।



Tags:    

Similar News