जीप पर विधायक का अवैध स्टिकर लगाकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
अवैध स्टिकर लगाकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस का विशेष धरपकड़ अभियान जारी है।
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ की मदनगंज थाना पुलिस ने जीप पर विधायक का अवैध स्टीकर लगाकर घूमते हुये युवक को पकड़ा है।
किशनगढ़ उपाधीक्षक महिपाल चौधरी के निर्देश पर मदनगंज थाना पुलिस सहायक निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने वाहन को जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान पीसांगन निवासी दिनेश कुमावत के रूप में हुई है, जो थार जीप को चला रहा था और उस पर अवैध तौर पर ..एम.एल.ए.. का स्टिकर लगा हुआ था। युवक अवैध स्टिकर के विषय में पुलिस को कुछ नहीं बता पाया।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर अजमेर सहित जिले में वाहनों पर अवैध स्टिकर लगाकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस का विशेष धरपकड़ अभियान जारी है। गत दिनों अजमेर यातायात पुलिस इसी तरह के तीन वाहनों को जब्त कर चुकी है।