इनाम जीतकर करोड़पति बने युवक ने नशे में टल्ली होकर किया तांडव

इनाम जीतने की खुशी में एक व्यक्ति ने जमकर अपने हलक के नीचे शराब उतारी और नशे में टल्ली होने के बाद जमकर उत्पात मचाया।;

Update: 2023-02-03 09:52 GMT
इनाम जीतकर करोड़पति बने युवक ने नशे में टल्ली होकर किया तांडव
  • whatsapp icon

हरिद्वार। क्रिकेट को लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली कंपनी ड्रीम इलेवन में 10000000 रुपए का इनाम जीतने की खुशी में एक व्यक्ति ने जमकर अपने हलक के नीचे शराब उतारी और नशे में टल्ली होने के बाद जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नशे में धुत हुए व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को अपना रिश्तेदार बता डाला। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसका शांति बनती धाराओं में चालान कर दिया है।

दरअसल सिडकुल थाना क्षेत्र के रहने वाले महेश सिंह धामी नाम के व्यक्ति ने क्रिकेट को लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली ड्रीम इलेवन के माध्यम से 10000000 रुपए की जीत हासिल की है। बगैर कुछ किए धरे करोड़पति बने व्यक्ति के खाते में जब टैक्स आदि कटने के बाद तकरीबन 96 लाख रुपए की धनराशि खाते में आई तो खुशी के मारे उछल पड़े व्यक्ति ने शराब का इंतजाम कर उसे अपने हलक के नीचे उतारा।

बाद में नशे में टल्ली होने के बाद उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे युवक को रोकना चाहा तो उसने खुद को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रिश्तेदार होना बताते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। लेकिन पुलिस ने इस धमकी से बेपरवाह होते हुए उसे दबोच लिया और थाने की हवालात में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस ने बाद में लिखा पढ़ी कर शांति भंग की धाराओं में करोड़पति का चालान कर दिया।

Tags:    

Similar News