युवक की थाने में बेरहमी से पिटाई- दो पुलिसकर्मी सस्पेंड- दर्ज हुई FIR
ई-रिक्शा फैक्ट्री में काम करने वाले दोनों मजदूरों के साथ पूछताछ के दौरान मारपीट की गई।
मुरादाबाद। बाइक चोरी के अंदेशे में पकड़कर थाने लाये गए दो युवकों को थर्ड डिग्री दिए जाने के बाद एक युवक की हालत बिगड़ने पर उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत एक हेड कांस्टेबल तथा एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ फिर दर्ज भी की गई है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया है कि जनपद के थाना ठाकुरद्वारा पर तैनात हेड कांस्टेबल इमरान और कांस्टेबल गुलशन ने बाइक चोरी के मामले में रविवार को ठाकुरद्वारा के रहने वाले इरशाद एवं शाहरुख को उठाया था।
ई-रिक्शा फैक्ट्री में काम करने वाले दोनों मजदूरों के साथ पूछताछ के दौरान मारपीट की गई। इस मामले में हेड कांस्टेबल इमरान, कांस्टेबल गुलशन और उनके साथ ही शकील तथा दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित इरशाद की ओर से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।