दो मासूमों सहित एक महिला की आग में जलकर हुई मौत

किसी कारण से सविता ठाकुर ने आग लगा ली, जिसकी चपेट में उसके दो बच्चे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।;

Update: 2023-04-05 05:31 GMT
दो मासूमों सहित एक महिला की आग में जलकर हुई मौत
  • whatsapp icon

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के चीचली थाना क्षेत्र के गोलगांव खुर्द में आग की चपेट में आने से महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी है। प्रथम दष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राघवेंन्द गौड मजदूरी का कार्य करता है। कल वह अपने भाई के साथ खेत में गेहूं की कटाई करने के लिए चला गया। घर पर मौजूद राघवेन्द्र की पत्नी सविता (25), चार माह की बेटी आरबी और ढाई साल का बेटा अनुराग थे। किसी कारण से सविता ठाकुर ने आग लगा ली, जिसकी चपेट में उसके दो बच्चे आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सविता को सिविल अस्पताल गाडरवारा लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

खेत में कार्य करने वाले परिवार के सदस्यों को गांव के किसी सदस्य से जानकारी मिली, तो खेत से घर आए। पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News