नदी पर नहाने गए किशोर ने पुल से लगाई छलांग- चारों तरफ मच गया कोहराम
गौरव के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
बिजनौर। दोस्तों के साथ नदी पर नहाने गया 12 वर्ष से किशोर पुल से छलांग लगाने के दौरान तेज बहाव में डूब गया। किशोर के डूबने से मचे कोहराम के बीच मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे किशोर को तलाश में जुट गई है। काफी तलाश के बाद भी अभी तक किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है।
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला किला में रहने वाले राजपाल सिंह उर्फ बब्बू का 12 वर्षीय बेटा पुत्र गौरव कुमार मोहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ ईदगाह मार्ग पर स्थित गौशाला के पास खेल रहा था।
इसी दौरान दोस्तों का मन नहाने के लिए मचल उठा, जिसके चलते सभी दोस्त नहाने के लिए अमला नदी पर पर पहुंच गए। जहां पहुंचे गौरव ने अपने कपड़े उतार दिए और नदी के पुल के ऊपर से पानी में छलांग लगा दी।
इस दौरान वह पानी के तेज बहाव के साथ खुद को नहीं संभाल पाया और वह पानी में आगे निकल गया। मोहल्ले के बच्चों ने घर पहुंच कर परिजनों को किशोर के डूबने की सूचना दी।
गौरव के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी एवं थाना अध्यक्ष योगेश चौधरी ने मौके पर पहुंच पर घटना की बाबत परिजनों से जानकारी ली। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे बालक की तलाश शुरू कराई गई, लेकिन कक्षा 6 के 12 वर्षीय किशोर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।