दूध लेने निकली किशोरी ने गंग नहर में लगाई छलांग - पूरी रात पानी में...

गंग नहर पर जुटे रहकर किशोरी की तलाश करते रहे लेकिन किशोरी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।;

Update: 2024-02-03 07:39 GMT
दूध लेने निकली किशोरी ने गंग नहर में लगाई छलांग - पूरी रात पानी में...
  • whatsapp icon

मेरठ। दूध लेने के लिए डेरी पर जाने की बात कहकर घर से निकली किशोरी ने गांव के नजदीक बहने वाली गंग नहर पर पहुंचकर पानी में छलांग लगा दी। किशोरी के इस आत्मघाती कदम से आश्चर्य चकित रह गए परिवार के लोग भी इस बात को नहीं समझ पाए हैं कि किशोरी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया है।

जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव पूठखास के रहने वाली व्यक्ति की 14 साल की बेटी शुक्रवार की देर रात दूध लेने की बात कह कर डेरी जाने के लिए निकली थी। काफी समय बाद तक भी जब किशोरी वापस नहीं लौटी तो गांव के एक आदमी और पुलिस ने बताया है कि एक लड़की ने गांव के बाहर नहर में छलांग लगा दी है।

परिजन दौड़ते हुए तुरंत गंग नहर पर पहुंचे जहां मौजूद आसपास के लोगों ने बताया है कि किशोरी नहर पर आई थी और उसने पानी में छलांग लगा दी है। हम उसे रोकते रहे लेकिन जब तक हम उसके पास दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचते उससे पहले ही उसने पानी में छलांग लगा दी। 

थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र सिंह ने बताया है कि पूठखास गांव के रहने वाले लालू की 16 साल की बेटी देर रात देरी पर दूध लेने के लिए गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजन पूरी रात गंग नहर पर जुटे रहकर किशोरी की तलाश करते रहे लेकिन किशोरी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News