एनकाउंटर में गौतस्कर को लगी गोली- चार तस्करों से तीन गोवंश बरामद

मुठभेड़ के दौरान एक गोतस्कर को गोली भी लगी है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-11-10 06:50 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गोकशी में लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नई मंडी पुलिस ने अंतरराज्यीय गोतस्कर गिरोह के चार शातिरों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक गोतस्कर को गोली भी लगी है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोतस्करों के कब्जे से तीन गोवंश भी बरामद किए गए हैं।

रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गो तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी दिनेश चंद के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार तोमर, सब इंस्पेक्टर मोहित सिंह, सब इंस्पेक्टर राजकुमार बालियान, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल सोनवीर, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीण तेवतिया, कांस्टेबल यशपाल सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल धीरेंद्र और कांस्टेबल विकास कुमार की टीम ने मुठभेड़ के दौरान अंतर राज्यीय गोतस्कर गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ उस समय हुई जब मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर आवारा गोवंश को कूकड़ी रोड से पकड़कर गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं।

सूचना पर विश्वास करते हुए गठित की गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ बदमाश आवारा पशुओं को अपनी गाड़ी में भर रहे थे। पुलिस द्वारा जैसे ही गोतस्करों की घेराबंदी की गई वैसे ही एक बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची।

पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए।

घायल हुए बदमाश संदीप उर्फ राहुल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम मोडी थाना तितावी हाल निवासी शनि देव मंदिर चरथावल रोड खांजापुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए तीन अन्य तस्करों ने अपने नाम लोकेश कुमार पुत्र वेदपाल निवासी काशीराम कॉलोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, उपेश कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी ग्राम कुटबा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर हाल निवासी काशीराम कॉलोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, दीन मोहम्मद पुत्र मुंशी निवासी ग्राम गिलासपुर थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर होना बताएं हैं।

पुलिस को पकड़े गए गोतस्करों के कब्जे से तीन गोवंश, गोवंश की तस्करी में संलिपित एक अशोक लीलैंड गाड़ी, एलएमएल फ्रीडम बाइक, 315 बोर का एक तमंचा दो खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

पकड़े गए गोताखोरों ने बताया है कि वह रात्रि के समय अपनी गाड़ी में आवारा गोवंश को इकट्ठा करते हैं और बाद में उन्हें गाड़ी में भरकर गुप्त रास्ते से होते हुए पुरकाजी के रास्ते रुड़की और हरिद्वार ले जाते हैं।

जहां हम इन गोवंश को वसीम उर्फ पुर निवासी सिकरेडा, शौकीन पुत्र वसीम निवासी लंढोरा मंगलौर एवं अब्बास निवासी सफरपुर सिखरौडा को बेच देते हैं। यह सभी गोवंशों को काटकर बेच देते हैं और अवैध लाभ अर्जित करते वह हमारा हिस्सा हमें दे देते हैं।Full View

Tags:    

Similar News