एक कप्तान ऐसा भी- खुद संभालता है CM के महाभियान की कमान

कप्तान ने बदमाशों के साथ डटकर मुकाबला करते हुए उन्हें लंगड़ा कर बड़ेघर पहुंचाने का वर्क किया।

Update: 2021-09-15 07:45 GMT

शामली। युवा आईपीएस सुकीर्ति माधव को पहली पोस्टिंग में ऐसे जनपद की कमान मिली, जो क्राईम कैपिटल के नाम से मशहूर और हरियाणा प्रदेश से सटा हुआ है। बताया जाता है कि इस जिले में पुलिस के लिये विभिन्न प्रकार की चुनौतियों रहती हैं। युवा आईपीएस यूं तो किसी न किसी कारणवश पब्लिक के दिलों में छाये रहते हैं क्योंकि इस युवा आईपीएस की कार्यशैली कुछ ऐसी ही है, जो पब्लिक के दिलों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ देती है। युवा आईपीएस को कप्तान के रूप में शामली जिले की कमान मिली और इस चुनौतीपूर्ण जनपद को उन्होंने बखूबी निभाया भी है। जिस समय इस युवा आईपीए का आगमन जनपद शामली में हुआ था, तो उस समय कहीं न कहीं बदमाशों के मन में था कि जिले में नये कप्तान आये हैं। यह सोचते हुए उन्होंने नये एसपी का खौफ ना मानते हुए एक साथ ताबड़तोड़ कई वारदातों को अंजाम दिया था लेकिन एसपी सुकीर्ति माधव की एक्टिव पुलिसिंग के आगे बदमाशों का पकड़ा जाना तय था।

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को सुकीर्ति माधव अपनी टीम को लेकर खुद पकड़ने के लिये पहुंच गये थे। इसी बीच मुठभेड़ हो गई कप्तान ने अपनी जान की परवाह ने करते हुए बदमाशों से डटकर मुकाबला किया और जवाबी कार्रवाई में सीएम योगी के महाभियान के तहत बदमाशों को मुठभेड़ में पुलिस की गोली का स्वाद चखाने का कार्य किया। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव बदमाशों को अरेस्ट करने खुद टीम को लेकर पहुंच जाते है। गिरफ्तार करने गये एसपी सुकीर्ति माधव की बदमाशों के संग कई बार मुठभेड़ हुई परंतु हर बार बदमाशों को उनके आगे घुटने टेकने पड़े। यूं तो उन्होंने खुद कई मुठभेड़ में बदमाशों को लंगड़ा करने का कार्य किया है। खोजी न्यूज आपको कप्तान सुकीर्ति माधव की बदमाशों से हुई कुछ मुठभेड़ से रूबरू कराता है, जिसमें कप्तान ने बदमाशों के साथ डटकर मुकाबला करते हुए उन्हें लंगड़ा कर बड़ेघर पहुंचाने का वर्क किया।


गौरतलब है कि दिनांक 5 दिसम्बर 2020 को देर शाम शहर शामली में सर्राफा व्यापारी से कुछ बदमाशों ने जेवरात से भरा थैला लूटा था। इस वारदात के पश्चात बदमाशों द्वारा मेरठ-करनाल हाईवे पर सिम्भालका गांव के निकट पेट्रोल पम्प के सेल्समेंन से असलाहों के बल पर नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों वारदातों की सूचना पर पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव ने मौके पर पहुँचकर पीड़ितों से बदमाशों के सम्बन्ध में पूछताछ की थी। एसपी ने लूट का खुलासा करने के लिये अपनी स्पेशल टीम को लगा दिया था। 6 दिसम्बर 2020 को चेकिंग के दौरान डिजायर कार को छोड़कर भागे तीन बदमाशों से खंद्रावली के जंगल में शामली पुलिस एवं एसओजी की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एसपी सुकीर्ति माधव खुद मौके पर मौजूद थे। इस दौरान उनकी लाइव वीडियो भी खूब वायरल हुई थी। बदमाशों को अरेस्ट करने का उनमें इस तरह का जुनूनू दिखाई दे रहा था। मुठभेड़ के दौरान एसपी सुकीर्ति माधव ने अपनी गोली से तीन बदमाशों का पीतल से वेलकम करते हुए घायल कर दिया। बदमाशों का नाम सनी पुत्र ब्रहम सिंह, विशाल पंवार पुत्र विजयपाल, रोहित उर्फ पारूल पुत्र मांगेराम है। दरअसल कमान संभालते ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया कहीं न कहीं उनके माइंड में यह होगा कि नये कप्तान आये हैं। लूट को अंजाम दिया जाये। लेकिन कप्तान सुकीर्ति माधव ने जल्द ही खुद मुठभेड़ की मॉनिटरिंग करते हुए बदमाशों को दबोचने का कार्य किया था। कप्तान के साथ कई थानों की पुलिस भी मौजूद थी। इस मुठभेड़ के बाद जब बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था तो पब्लिक ने कप्तान सुकीर्ति माधव की प्रशंसा की थी।


इसी तरह दिनांक 31 मई 2021 को थानाभवन पुलिस को थानाभवन शुगर मिल के सामने से मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों द्वारा एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये कैश लूटकर बुटराडा-बाबरी मार्ग की ओर भागने की सूचना दोपहर करीब 1 बजे प्राप्त हुई। सूचना पर बैंक चेकिंग एवं कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जारी आंशिक कर्फ्यू का अनुपालन कराए जाने में व्यस्त थानाभवन प्रभारी निरीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से लुटेरों की धरपकड़ हेतु चेकिंग कराए जाने को सूचना दी गई, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को किसी भी सूरत में बदमाशों को निकल भागने से रोकने के लिए बैरियर लगाकर चेकिंग किए जाने के आदेश दिए गए। थानाभवन प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल लुटेरों का पीछा किया गया। इसी बीच उनके साथ थानाध्यक्ष बाबरी द्वारा संयुक्त रूप से लुटेरों की घेराबंदी की गई। मोर माजरा के जंगल में पुलिस टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो लुटेरे गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनके कब्जे से लूटे गये कैश के 52 हजार रुपये, अवैध हथियार, कारतूस व मौके से खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाशों का नाम आलिम पुत्र जहुरूद्दीन, शाहरूख पुत्र सालिम और वसीम है।


थाना आदर्शमण्डी पुलिस की टिटौली-कसेरुवा खुर्द मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 2 बदमाश घायल हुए, जिनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु चलाये गये सघन काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान खडी ईख के जंगलो से 21 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर लेने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली थी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस का एक जवान कांस्टेबल अनिल भी घायल हुआ था। पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे 315 बोर एवं कारतूस/खोखे, लूट की रकम लगभग 15,000 रुपये व लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्पेलन्डर प्लस बरामद की थी। आरोपियों का नाम पंकज सैनी उर्फ राहुल, सागर मलिक पुत्र महिपाल और विकास पुत्र राजपाल है। घायल बदमाशों से की गयी जानकारी में ज्ञात हुआ था कि 4-5 दिन पहले प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक टिटौली से कैश लेकर साइकिल से जा रहे एक अधेड व्यक्ति से उन लोगों ने तमंचे के बल पर 25,000 रुपये की रकम लूट ली थी। जिससे खर्च करने के उपरान्त बरामद रकम 15,000 रुपये उसी लूट की शेष बची रकम है। मौके से बरामद मोटरसाइकिल एवं हथियार पूर्व में लूट की घटना कारित किये जाने के लिये उनके द्वारा प्रयोग किये गये थे।


इनके पश्चात दिनांक 4 सितम्बर 2021 को थानाभवन पुलिस को गांव कादरगढ़ में रात्रि करीब 1 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा विजेंद्र के घर में घुसकर नगदी जेवर और मोबाइल लूट की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थानाभवन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर मौजूद पीड़ित विजेंद्र से घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि करीब 1 बजे 5-6 बदमाश उनके घर पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को कमरे में बंदकर घर में रखी नगदी करीब 10 हजार, सोना-चांदी के जेवर एवं 2 मोबाइल ले जाने के सम्बन्ध में विजेन्द्र द्वारा थाने पर तहरीर दाखिल की। दिनांक 9 सितम्बर 2021 को थानाभवन पुलिस एवं एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान गंगोह रोड पर मोटरसाईकिल से आ रहे बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में ग्राम कादरगढ में लूट की घटना में वांछित लुटेरा 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश नीरज उर्फ रजनीश घायल हुआ। बदमाश के कब्जे से लूटी गई एक अंगुठी पीली धातु व लूटे गये रूपये नकदी एवं 1 तमंचा 315 बोर, 3 कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की थी। बदमाश का नाम नीरज उर्फ रजनीश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम नसीरपुर थाना मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर है। इन तमाम मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बदमाशों को लंगड़ा करने का काम किया।



Tags:    

Similar News