पटाखा कारोबार के खिलाफ चलेगा अभियान- हादसा हुआ तो अफसरों....

एसडीएम और इलाके के इंस्पेक्टर तथा फायर विभाग की संयुक्त टीम जाकर जांच पड़ताल करें।

Update: 2024-10-04 05:12 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में अवैध रूप से पटाखे बनाने के दौरान हुए ब्लास्ट में कई लोगों की मौत और कई मकानों के जमींदोज होने के मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों एवं गोदामों के खिलाफ अब 9 अक्टूबर तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। अगर अभियान समाप्ति के बाद लापरवाही के चलते कोई हादसा होता है तो इलाके के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में संचालित की जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्रियों एवं गोदामों के खिलाफ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आगामी 9 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।


डीजीपी की ओर से पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि जिन फैक्ट्रियों को लाइसेंस जारी किया गया है, वहां पर इलाके के सीओ, एसडीएम और इलाके के इंस्पेक्टर तथा फायर विभाग की संयुक्त टीम जाकर जांच पड़ताल करें।

डीजीपी के निर्देशों के मुताबिक निरीक्षण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी करने के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उस निरीक्षण की क्रॉस चेकिंग करने को भी कहा गया है ताकि निरीक्षण के बाद भी अगर कोई हादसा होता है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी एवं जवाब देही निर्धारित की जा सके।Full View

Tags:    

Similar News