बिक्री के लिए गोदाम में खड़ी चोरी की बाइक का जखीरा बरामद
सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है
मुजफ्फरनगर। वाहन चोरों की दीपावली में बड़ा खलल डालते हुए पुलिस ने इधर उधर से चोरी करके बिक्री के लिए इकट्ठा की गई बाइकों का जखीरा बरामद करते हुए वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोरों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वाहन चोर इतने बड़े शातिर हैं कि बाइक को चोरी करने के बाद पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसे किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में खड़ी कर देते थे।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया है कि वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ एक बड़े अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 16 टू व्हीलर बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि थाना सिविल लाइन पुलिस बीते दिन चेकिंग अभियान चला रही थी। मखबिर की सूचना पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तीन बाइकों पर सवार होकर पांच संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने बाइक मोड़ कर वहां से भागने का प्रयास किया। लेकिन प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने सूझबूझ के साथ मुस्तैदी दिखाते हुए तीन व्यक्तियों को दो बाइकों समेत कमला नेहरू वाटिका के मुख्य द्वार के समीप दबोच लिया। पकड़े गए तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जब पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करते हुए पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से देशी तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के कब्जे से बरामद हुई दोनों बाइकों के रजिस्ट्रेशन नंबर जब ऐप में डालकर देखे गए तो दोनों रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पाए गए। बाद में की गई पूछताछ में तीनों वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले जो बाइक को चोरी करने के बाद उसे अस्पताल या पार्किंग में खड़ी कर वही इर्द-गिर्द खड़े हो जाते थे और पुलिस का चेकिंग अभियान समाप्त होते ही चोरी की गई बाइक को वहां से लेकर अपने ठिकाने पर पहुंच जाते थे। प्रभारी निरीक्षक ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से 16 बाईकंे बरामद की हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि वह चोरी की गई बाइकों को नंबर प्लेट बदलकर 7-8 हजार रुपये में बेचकर ठिकाने लगा देते थे। उनसे बरामद हुई बाइक दीपावली मौके पर बिक्री करने के लिए विभिन्न स्थानों से चुराई गई थी। एसपी सिटी ने बाइक चोरों को गिरफ्तार के साथ बाइकों का जखीरा बरामद करने वाली पुलिस टीम में शामिल थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी गेटवे उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता, कचहरी चौकी प्रभारी पवनदीप शर्मा, कच्ची सड़क चौकी प्रभारी मोहित कुमार, आरक्षी विमल चौधरी, सौरभ कुमार, विकास तोमर के सदप्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।