चोरी की 8 बाईकें बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस, स्वाॅट व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।;

Update: 2021-02-14 11:39 GMT
चोरी की 8 बाईकें बरामद, तीन गिरफ्तार
  • whatsapp icon

सोनभद्र। पुलिस, स्वाॅट व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई आठ बाईकें बरामद की हैं।

एसपी अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खाकी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कार्य कर रही है। पुलिस को कई माह से सूचना मिल रही थी कि जनपद सोनभद्र व सीमावर्ती जनपदों से दो पहिया वाहन चोरी करने वाला संगठित गिरोह सक्रिय है। मामले के खुलासे के लिए एसपी अमरेन्द्र सिंह ने स्वाॅट व एसओजी टीम को निर्देशित किया था। आज टीम को सूचना मिली कि वाहन चोर घोरावल की ओर जाने वाले हैं। मामले की जानकारी पर थाना राबट्र्सगंज, स्वाॅट व एसओजी टीम मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आनंद पांडेय पुत्र विश्वकांत पांडेय निवासी सोनभद्र, सत्यम तिवारी उर्फ सोनू तिवारी निवासी सोनभद्र, रामललित पासवान पुत्र बल्ली पासवान निवासी सोनभद्र बताये।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई आठ बाईकें बरामद की हैं। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र, एसआई प्रदीप कुमार, अमित त्रिपाठी, योगेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबिल अरविंद सिंह, जितेन्द्र यादव, वीरेन्द्र कुशवाहा, हरिकेश यादव, कांस्टेबिल सतीश सिंह पटेल, अरविंद यादव शामिल रहे।

Tags:    

Similar News