गोकशी रोकने में नाकाम तीन दरोगाओं समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इसके बावजूद भी सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मी गोकशी घटनाओं पर रोक लगाने में नाकामयाब रहे थे

Update: 2025-01-05 09:45 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही को लेकर की गई सख्त कार्रवाई के अंतर्गत लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकामयाब रहे तीन दरोगाओं समेत सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कई दूसरे पुलिस कर्मियों को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही को लेकर वार्निंग जारी की गई है।

रविवार को जनपद के थाना दौराला क्षेत्र के सकौती पुलिस चौकी इलाके में शनिवार को हुई गोकशी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने दौराला थाने में तैनात दरोगा अजीत सिंह, प्रशिक्षणार्थी सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार एवं प्रशिक्षणार्थी सब इंस्पेक्टर सचिन बाबू के अलावा हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और कांस्टेबल सद्दाम तथा कांस्टेबल प्रताप को सस्पेंड कर दिया है ।

बताया जा रहा है कि इलाके में लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं के बावजूद पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही थी। इसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों को कई बार चेतावनी भी जारी की गई थी।

इसके बावजूद भी सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मी गोकशी घटनाओं पर रोक लगाने में नाकामयाब रहे थेFull View

Tags:    

Similar News