सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, 3 पिस्तौल बरामद
पंजाब में 2016-2017 लक्षित हत्याओं के मामले में यूएपीए के आरोपों के तहत तिहाड़ जेल में बंद है।
चंडीगढ़। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने विदेश स्थित आतंकवादी मास्टरमाइंड इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची द्वारा संचालित एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची रमनदीप बग्गा उर्फ कनाडाई का करीबी सहयोगी है, जो पंजाब में 2016-2017 लक्षित हत्याओं के मामले में यूएपीए के आरोपों के तहत तिहाड़ जेल में बंद है।
गिरफ्तार किये गये मॉड्यूल के चारों सदस्यों की पहचान गुरविंदर उर्फ शेरा, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह और जगजीत उर्फ जश्न के तौर पर हुई है। गुरविंदर उर्फ शेरा पहले 2022 में लक्षित हत्या की साजिश में शामिल था, जिसे तब उसकी गिरफ्तारी से टाल दिया गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शेरा और उसके साथी इकबालप्रीत उर्फ बुची के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे थे।