भागलपुर में 35 अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे के दौरान 35 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे के दौरान 35 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने यहां बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामलों में फरार चल रहे 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 58 जमानतीय वारंटियों का तामिला कराया गया है,जबकि कुर्की के 02 मामले निष्पादित किये गए हैं ।
प्रभात ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की जांच पड़ताल करने के दौरान बिना कागजात वाले वाहनों से जुर्माने के रुप में एक लाख,42 हजार,500 रुपये राशि की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षो को हिदायत दी गई है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों और अवैध शराब के धंधों पर पूरी तरह से रोक लगाये,अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
वार्ता