एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी ढेर- किया था एक्स एसडीएम का मर्डर

सेवानिवृत्त हुए उप जिला अधिकारी की हत्या करने के बाद फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज हुए

Update: 2022-12-18 07:42 GMT

फर्रुखाबाद। सेवानिवृत्त हुए उप जिला अधिकारी की हत्या करने के बाद फरार हुए 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज हुए एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज मैं तेडीकोन के पास चेकिंग कर रही कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की 25000 के इनामी बदमाश देवेंद्र उर्फ उर्फ पिंकू से उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने बदमाश को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया।

पुलिस के मुताबिक बदमाश ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा देखते ही पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह पुलिस का मुकाबला करने में लग गया। बदमाश की ओर से चलाई जा रही गोलियों से खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जब जवाबी मोर्चा संभाला तो दोनों तरफ से गोली चलने लगी। इस दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लगी, जिससे वह घायल हो गया और बाइक छोड़कर तकरीबन 100 मीटर तक पुलिस से बचने के लिए भागा। किंतु पुलिस ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया और घायल अवस्था में ले जाकर उसे लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बदमाश की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी घायल हुए हैं जिनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। एनकाउंटर की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा सीधे लोहिया अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने इनामी बदमाश को ढेर करने वाले पुलिस दल की पीठ थपथपाई और उसे बधाई दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने एनकाउंटर में घायल हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार और एसओजी सिपाही सचिन चौहान का हालचाल पूछा और चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने मृतक बदमाश के परिवार वालों को घटना की बाबत सूचना दे दी है।

Tags:    

Similar News