हुई पुलिस की घेराबंदी तो 25 हजारी सुशील ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर

25 Hazari Sushil surrendered in the court when the police laid siege

Update: 2023-01-25 12:15 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किए जाने के बाद पुलिस द्वारा धरपकड़ के लिए की जा रही घेराबंदी के बीच सुशील फौजी ने अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले सुशील फौजी की योगेश भदौडा के साथ गैंगवार चल रही है।


बुधवार को रोहटा थाने के हिस्ट्रीशीटर 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुशील फौजी ने अदालत पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पिछले दिनों ही सरेंडर करने वाले सुशील फौजी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।


सुशील फौजी चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने एवं एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित चल रहा था। अदालत में आत्मसमर्पण करने वाले सुशील फौजी ने अपने विरोधी योगेश भदौडा पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस आत्मसमर्पण कर जेल गए सुशील फौजी के मकान की कुर्की करने की तैयारी कर रही थी, इससे पहले ही अचानक सुशील फौजी ने आज अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। सुशील फौजी पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News