24 घंटे में पुलिस ने मारा मुठभेड का चौका- गिरफ्तारी का लगाया सिक्सर
24 घण्टे में 4 थानों की पुलिस ने मुठभेड़ का चौका मारते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने सिक्सर मारा है
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर पुलिस अपराधियों के लिये आफत बनी हुई है। पुलिस लगातार अपराधियों पर अपना शिकंजा कसे हुए है। पुलिस लगातार अपराधियों को अपनी पीतल से लंगडा करने में कामयाबी हासिल कर रही है। 24 घण्टे में 4 थानों की पुलिस ने मुठभेड़ का चौका मारते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने सिक्सर मारा है। इन गुडवर्क में तितावी थानाध्यक्ष कपिल देव, थानाध्यक्ष भोपा सूबे सिंह, मंसूरपुर इंस्पेक्टर के.पी सिंह, थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा शामिल है।
तितावी पुलिस ने मुठभेड के बाद पकडा एक अपराधी
थानाध्यक्ष कपिल देव ने मुठभेड में एक शातिर गौतस्कर दबोचने में सफलता प्राप्त की। थाना तितावी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड हो गयी थी। उसी दौरान पुलिस ने एक अपराधी को घायल करके दबोच लिया। जिसको जेल भेज दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता रऊफ उर्फ काना पुत्र यूसुफ उर्फ बुन्दू निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार अभियुक्त पर गौकशी व अन्य संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अपराधी के कब्जें से पुलिस ने 1 मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नम्बर, 1 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।
भोपा पुलिस ने मुठभेड में दबोचे दो अपराधी- एक घायल
भोपा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड हो गयी थी। जिसमें पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्ता कर लिया था। एक अपराधी सरफराज पुलिस की गोली से घायल हो गया था। दोनों शातिर पशु चोर एवं गौतस्कर अपराधी है।
पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता घायल सरफराज पुत्र लालू उर्फ असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर, रिजवान पुत्र इकबाल निवासी किदवईनगर थाना कोतवालीनगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया था। जिनके कब्जें से पुलिस एक बिना नम्बर की स्कूटी, 2 तमंचे मय 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये है। गिरफ्तार अपराधी सरफराज उपरोक्त पर पशु चोरी, गौकशी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।
एक शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया लंगडा
थाना मंसूरपुर पुलिस की एक शातिर लुटेरा एवं हत्यारा अपराधी के साथ मुठभेड हुई थी। मुठभेड के समय ही पुलिस ने अपनी गोली से लंगडा कर गिरफ्तार किया है। जिसको पुलिस ने जेल में डाल दिया है। पुलिस ने उस अपराधी के कब्जे से 1 तमंचा मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 स्कूटी बिना नम्बर बरामद किया है। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता गुलाब उर्फ भिखारी पुत्र राजाराम नि0 ग्राम घासीपुरा थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। गिरफ्तार अभियुक्त गुलाब उपरोक्त पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गुण्डा एवं गैंगेस्टर अधि के लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत हे।
नई मंडी पुलिस ने बदमाश को घायल कर बरामद की लाखो की अफीम
थाना नई मंडी पुलिस की बदमाश से मुठभेड हो गयी थी। मुठभेड में पुलिस ने अपनी गोली का मजा चखाकर बदमाश को घायल कर दिया व उसके एक साथी को भी वहीं से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचा मय 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 वैगन आर कार अस्पष्ट नम्बर, 5 किग्रा अफीम एवं 01 किग्रा चरस बरामद किया है। थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पूरा नाम व पता दिवाकर पुत्र कृपाल सिंह निवासी खेडा खास थाना बनियाखेर जनपद सम्भल, महमूद पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार अपराधी दिवाकर उपरोक्त मादक पदार्थ तश्करी के कई अभियोग पंजीकृत है तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।