एनकाउंटर में 2 लाख का इनामी ढेर कर ठिकाने लगाया- पुलिस पर फायरिंग.....

एसपी देहात ने बताया है कि बदमाश के कब्जे से एक बाइक, दो पिस्टल एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।;

Update: 2024-06-06 04:45 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने बिहार में पुलिस कर्मियों को मुठभेड़ में घायल करके फरार हुए बदमाश को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है। रोके जाने पर पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करके भाग रहा बदमाश जवाबी कार्यवाही में सीने में लगी पुलिस की गोली से घायल हो गया। अस्पताल ले जाए जाने पर बदमाश की मौत हो गई है।


बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस बुधवार की रात इलाके की कल्याणपुर पुलिस चौकी पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बुढाना की तरफ से आ रही बाइक पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध हालत में रोकने का इशारा किया गया।


लेकिन तीनों बदमाश बाइक रोकने के बजाय फायरिंग करते हुए खतौली बुढ़ाना मार्ग की तरफ भाग निकले। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम बाइक पर भाग रहे बदमाशों के पीछे लग गई। पुलिस से बचकर भागने की हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक गांव इंचौड़ा के जंगल में फिसल गई। इस दौरान दो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गए। लेकिन पुलिस का मुकाबला कर रहा एक बदमाश जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस घायल हुए बदमाश को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया है कि एनकाउंटर में ढेर हुए बदमाश की पहचान बिहार के कुख्यात बदमाश निलेश राय के रूप में हुई है। बेगूसराय के रहने वाले बदमाश निलेश राय पर बिहार सरकार की ओर से 200000 रुपए का इनाम डिक्लेअर किया गया था। एसपी देहात ने बताया है कि बदमाश के कब्जे से एक बाइक, दो पिस्टल एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

Tags:    

Similar News