फर्जी नंबर के ट्रक में शुगर मिल से लादी लाखों की चीनी बेचते 2 अरेस्ट

कारोबार करने वाले जरनैल सिंह सिंधु निवासी ग्राम अजीवाल मोगा पंजाब के पास दोनों बदमाश भाड़ा मांगने के लिए पहुंचे थे।

Update: 2023-03-23 11:20 GMT

मुजफ्फरनगर। सोची समझी योजना के अंतर्गत ड्राइवर ने व्यापारी की लाखों रुपए की चीनी अपने फर्जी नंबर प्लेट के ट्रक में लादी और उसे रास्ते में ही अपने साथी की मदद से उसे बेचने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने भनक लगते ही छापामार कार्यवाही करते हुए चीनी लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चीनी बेच रहे दो जालसाज भी गिरफ्तार कर लिए। पुलिस को ट्रक के भीतर से 107 चीनी के कट्टे, लगभग साढ़े छह लाख की नकदी, 18 टायरा ट्रक और फर्जी आरसी तथा नंबर प्लेट बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना बुढाना पुलिस ने एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुलाना विनय कुमार गौतम के नेतृत्व में एक बड़ी कामयाबी प्राप्त की है।


बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश शर्मा, उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही, कांस्टेबल अंकित कुमार तथा कांस्टेबल सैनी कुमार की टीम ने सड़क किनारे चीनी बेच रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम हरमनजोत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी ग्राम देहरका थाना हठूर लुधियाना पंजाब तथा तरसेम उर्फ सोढ़ी पुत्र मलकीत निवासी ग्राम भारद्वाजियान थाना नूर महल जालंधर बताए हैं। पुलिस ने मौके से एक 18 टायरा ट्रक, उसमें लदे 107 चीनी के कट्टे तथा 6 लाख 60 हजार रुपए की नगदी के अलावा ट्रक की फर्जी आरसी और नंबर प्लेट बरामद की है। बरामद हुई चीनी के संबंध में थाना बुढ़ाना कोतवाली पर मुकदमा भी दर्ज है। घटनाक्रम के मुताबिक ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले जरनैल सिंह सिंधु निवासी ग्राम अजीवाल मोगा पंजाब के पास दोनों बदमाश भाड़ा मांगने के लिए पहुंचे थे। उस समय दोनों ने अपने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी और उसकी फर्जी आरसीबी मौजूद थी।

फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी आरसी वाले ट्रक में ट्रांसपोर्टर के बताएं अनुसार दोनों बदमाशों ने बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव भसाना स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल से चीनी लाद ली और उसे ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर पहुंचाने के बजाय रास्ते में ही बेचने लगे। दोनों बदमाशों का प्लान था कि चीनी बेचने के बाद ओरिजिनल नंबर के आधार पर पुलिस उन्हें और उनके ट्रक को पकड़ नहीं पाएगी। मगर बुढ़ाना कोतवाल ने दोनों जालसाजो के अरमानों पर पानी फेरते हुए दोनों को अब जेल यात्रा पर रवाना कर दिया है।

Tags:    

Similar News