बैटरी व अन्य उपकरण चोरी कर मोबाइल ठप करने वाले 10 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बडकता पुलिया के पास से 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-09-19 11:24 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने बैटरी एवं अन्य उपकरण चोरी करते हुए मोबाइल टावर ठप कर देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर मोबाइल टावर से चोरी की आधा दर्जन घटनाओं का अनावरण किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र के अलावा₹40000 नकद, 7 मोबाइल टावर बैटरी व अन्य उपकरण तथा चोरी करने के औजार एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त दो गाड़ियां बरामद की है।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को बुढाना कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए गुड वर्क की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में मोबाइल टावर से उपकरण चोरी के आधा दर्जन मामलों का अनावरण किया है।

एसपी देहात ने बताया है कि बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में जिस समय सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल नकुल सांगवान, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल अंकुर कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल इसफाक, कांस्टेबल करणवीर सिंह और कांस्टेबल हरीश पाल सिंह की टीम जिस समय बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग पर गस्त कर रही थी तो पुलिस ने बडकता पुलिया के पास से 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


जिनकी पहचान रवि पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम लांक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, आशीष पुत्र सुदेशवीर निवासी शत्रुधीन नगर थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर, इश्तकार सैफी पुत्र दिलशाद सैफी निवासी दुल्हेरा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, दीपक पुत्र ब्रहम पाल सिहं निवासी भौरा खुर्द थाना भौराकलां मुजफ्फरनगर, मनीष रघुवंशी पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम दुल्हेरा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर, कमल नैन मौर्य पुत्र गंगा सागर मौर्य निवासी रामचरण डीह थाना गौर चौराह जिला बलरामपुर उत्तरप्रदेश, फरीद पुत्र ताहिर निवासी जाकिर कालौनी फतेहउल्लापुर रोड गली न0 27 थाना लोहिया नगर मेरठ, साजिद पुत्र असलम निवासी आशीयान कालोनी गली न0 3 थाना लिसाडी गेट मेरठ, अक्षय बालियान उर्फ लक्की पुत्र कंवरपाल सिंह निवासी सोरम थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर और इमरान पुत्र बाबूखान निवासी आशीयान कालोनी गली न0 3 थाना लिसाडी गेट मेरठ के रुप में की गई है।

उन्होंने बताया है कि इस मामले में शामिल शहजाद पुत्र तस्लीम निवासी गली नंबर 26 लखीपुर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ हाल पता सीलमपुर दिल्ली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के चार तमंचे, 315 बोर के 6 जिंदा कारतूस, ₹40000 नगद, 7 मोबाइल टावर बैटरी, वायर काटने के उपकरण, दो बीटीएस कार्ड, चार पावर सप्लाई पार्ट, चोरी का अन्य सामान एवं घटनाओं में प्रयुक्त हुंडई सैंटरो कर सात हुंडई i10 कर बरामद की है।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि मोबाइल टावर से बैटरी एवं अन्य कीमती उपकरण चोरी करने का उनका एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसके सदस्य अलग-अलग निर्धारित काम के मुताबिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बदमाशों ने बताया है कि वह मोबाइल टावर से आर आर यू, बीटीएस तथा बैटरी जैसे कीमती उपकरण चोरी करते हैं और उसे बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं।

बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने बुढ़ाना थाना क्षेत्र के ग्राम विज्ञाना में लगे मोबाइल टावर से बैटरी एवं बीटीएस चोरी किए थे। बीटीएस को सीलमपुर में कबाडी का काम करने वाले शहजाद पुत्र तस्लीम को बेच दिया था और बिक्री से मिले पैसे आपस में बांट लिए थे। बदमाशों ने बताया है कि इसके अलावा जनपद मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव संधावली, छपार थाना क्षेत्र के गांव सिसौना, खतौली थाना क्षेत्र के गांव पमनावली, वाजिदपुर और बिहारीपुर में मोबाइल टावरों से बैटरी एवं अन्य उपकरण चोरी किए गए थे। बदमाशों ने बताया है कि वह चोरी किए गए सामान को लाने और ले जाने में सेंट्रो एवं i10 के अलावा जूम एप गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।

बदमाशों ने बताया है कि उनके गिरोह में शामिल मनीष तथा रवि शर्मा पहले मोबाइल कंपनियों में टेक्नीशियन के पद पर काम कर चुके हैं, जिसके चलते इन्हें टावर के कीमती सामान के बारे में जानकारी है और यह लोग वायर आदि काटना भी अच्छी तरह से जानते हैं। बदमाशों ने बताया है कि इस्तकार और दीपक पहले टावरों की रेकी करते हैं उसके बाद हम सभी मिलकर मोबाइल टावर से बैटरी और अन्य सामान चोरी करके सीलमपुर दिल्ली में फरीद, साजिद एवं इमरान को बेच देते हैं।

Tags:    

Similar News