नाम निकालने की एवज में 1 लाख की घूंस- रंगे हाथ दरोगा गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करके थाने लाए गए घूंसखोर दरोगा को अब अदालत में पेश किया जाएगा।

Update: 2023-05-11 12:17 GMT

वाराणसी। थाने में दर्ज मारपीट के मुकदमे में आरोपी बनाए गए व्यक्ति से एक लाख रुपए की घूंस ले रहे दरोगा को एंटी करप्शन टीम में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करके थाने लाए गए घूंसखोर दरोगा को अब अदालत में पेश किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे से नाम निकालने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहे जंसा थाने के दरोघा अभिषेक वर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए दरोगा को एंटी करप्शन टीम द्वारा रोहनिया थाने लाया गया, जहां से अब दरोगा को अदालत में पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि जंसा थाना क्षेत्र के गांव बेरूका में पिछले दिनों हुए घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने समेत कई अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में नामजद अमजद की ओर से मामले की जांच कर रहे दरोगा अभिषेक वर्मा से अपना नाम निकालने की गुजारिश की गई थी। आरोप है कि दरोगा ने नाम निकालने की एवज में उससे 100000 रुपए की रिश्वत मांग की थी। पीड़ित अमजद ने घूसखोरी के इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी। जिसने आज बृहस्पतिवार को अपना जाल फैला कर एक लाखों रुपए की रिश्वत ले रहे दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News