1 करोड़ की नशीली सिरप बरामद- 5 अरेस्ट

25 टन चावल का बिल्टी बनवाकर 23 टन चावल लोडकर भुल्लनपुर गोदाम पर बुलवाया गया था

Update: 2021-02-22 11:40 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध तरीके से तस्करी कर पूर्वाेत्तर राज्यों में भेजा जाने वाले फेन्साडिल सिरप की 50700 शीशी वाराणसी के रोहनिया इलाके में स्थित गोदाम से बरामद की, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये आंकी गई है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी एसटीएफ की फील्ड इकाई को सूचना मिली कि अवैध तरीके से तस्करी कर पूर्वाेत्तर राज्यों में भेजी जा रही है। इस पर एसटीएफ की टीम वाराणसी के थाना रोहनिया इलाके के भुल्लनपुर स्थित गोदाम पर पहुंची और वहां सिरप से लदे ट्रक से फेन्साडिल सिरप की 50700 शीशी बरामद की। मौके से पांच तस्करों वाराणसी निवासी सुनील कुमार सरोज, सुनील पाण्डेय, प्रदीप जायसवाल के अलावा जाैनपुर निवासी वीरेन्द्र पासवान उर्फ बबलू और गाजीपुर निवासी किशन यादव को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तप्र्रान्तीय गिरोहों द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मादक पदार्थों एवं दवाओं की अवैध तरीके से तस्करी कर पूर्वाेत्तर राज्यों में की जा रही है। इन दवाओं का उपयोग नशा करने के लिये किया जा रहा है। इस सम्बन्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए एसटीएफ को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में वाराणसी एसटीएफ की फिल्ड इकाई ने अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि एक गिरोह वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के भुल्लनपुर इलाके में गोदाम बनाकर फेन्साडिल सिरप को अवैध रूप से लाकर रखा जाता है और उसके बाद उसे पूर्वोत्तर राज्यों एवं अन्य जगहों पर तस्करी के माध्यम से भेजा जाता है। इस सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में औषधि निरीक्षकगण को साथ लेकर यह कार्रवाई की।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर वीरेन्द्र पासवान ने पूछताछ पर बताया कि मतलूब अहमद खान द्वारा मिर्जापुर जिले से 25 टन चावल का बिल्टी बनवाकर 23 टन चावल लोडकर भुल्लनपुर गोदाम पर बुलवाया गया था और यहां से फेन्साडिल सिरप को चावल की बोरियों के बीच में छुपाकर गुवहाटी पहुचाना था। वहाॅं पहुंचने के बाद मतलूब अहमद खान बताता कि इसे किसे देना है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी एसटीएफ ने इसी तरह का सिरप बरामद किया था।

वार्ता

Tags:    

Similar News