शामली POLICE ने गुडवर्क का लगाया SIXER
शामली पुलिस ने गुडवर्क का छक्का लगाते हुए 14 अपराधियों की अरेस्टिंग करने में सफलता अर्जित की
शामली। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में उनकी पुलिस ने गुडवर्क का छक्का लगाया है। पुलिस जनपद से अपराधियों के लगातार अरेस्टिंग कर अपराध के ग्राफ से अपराध को कम करने का लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस ग्राफ से अपराध को कम करने में कमतर साबित नही हो रही है। ये पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व का ही कमाल है कि आज उनकी पुलिस ने गुडवर्क का छक्का लगाते हुए 14 अपराधियों की अरेस्टिंग करने में सफलता अर्जित की है। इन गुडवर्क में थाना कांधला, थाना कैराना व थाना झिंझाना पुलिस शामिल रही। जिसमें 8 अपराधी कांधला पुलिस, 2 अपराधी कैराना पुलिस एवं 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
4 जुआरियों को धर दबोचा
थाना कांधला पुलिस ने मौहल्ला डंगडूंगरा से जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार करने में महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चारों जुआरियों को जेल भेज दिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4500 रूपये नगद व ताश की गड्डी बरामद की है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता संजय पुत्र जगदीश निवासी मौहल्ला रायजादगान थाना कांधला जनपद शामली, सोनू पुत्र श्याम सिंह निवासी मौहल्ला रायजादगान थाना कांधला जनपद शामली, सीताराम पुत्र श्रीचन्द निवासी मौहल्ला रायजादगान थाना कांधला जनपद शामली, जोगेन्द्र पुत्र कन्हैया लाल निवासी मौहल्ला रायजादगान थाना कांधला जनपद शामली बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल दिग्विजय, कांस्टेबल मोनू कुमार शामिल रहे।
दो वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
थाना झिंझाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो अभियुक्त वांछित चल रहे थे। दोनों वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऊदपुर तिराहा से थाना झिंझाना से हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दोनो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से 1 अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता दीपक पुत्र रमेश शर्मा निवासी ग्राम ऊदपुर थाना झिंझाना जनपद शामली, हरपाल पुत्र घमंडी शर्मा निवासी ग्राम ऊदपुर थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है।
ज्ञात हो कि 29 नवंबर 2020 को प्रेमपाल पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम ऊदपुर थाना झिंझाना जनपद शामली ने थाना झिंझाना पर तहरीर दी कि गांव के दीपक आदि द्वारा उसके घर में घुसकर उसके पुत्र व पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिसके आधार पर थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसपी विनीत जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी कैराना तथा प्रभारी निरीक्षक झिंझाना को निर्देश दिये थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरेन्द्र गिरी, कांस्टेबल गौरव आदि शामिल रहे।
दो शराब तस्करों को भेजा जेल
थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा लगातार अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर रहे है। आज भी उन्होंने दो शराब तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।
थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम अलीपुर रजवाहा पटरी से दो अभियुक्तों को अरेस्ट किया है। उसी दौरान पुलिस ने उनके कब्जें से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 4 लीटर रेक्टीफाइड बरामद की है। अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में नाम व पता समीम पुत्र हकीमूद्दीन निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली, सारिक पुत्र समीम निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली बताया है। अभियुक्तों कोगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल भागमल, कांस्टेबल अक्षय कुमार मौजूद रहे।
चोरी का किया खुलासा
झिंझाना पुलिस ने पिछले दिनों प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में हुई चोरी के प्रयास की वारदात का खुलासा करते हुए जैनपुर रोड झिंझाना से 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से मय 1 अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की है। पुलिस ने बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञातव्य हो कि 13 नवंबर रात को थाना झिंझाना क्षेत्रान्तर्गत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बिडोली की दीवार में नकाब लगाकर अज्ञात चोरों द्वारा नकदी चोरी करने का प्रयास किया था वारदात के सम्बन्ध में ब्रांच मैनेजर अर्जुन कुमार ने थाना झिंझाना पर लिखित तहरीर दी थी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना झिंझाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात के खुलासा हेतु सीओ कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक झिंझाना की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के टीम ने इस वारदात को चुनौती के रूप में स्वीकर कर टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित करते हुए घटना कारित करने वालों के सम्बन्ध में अहम जानकारी एवं सुराग एकत्रित किये। पुलिस ने आज इस वारदात का खुलासा का दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम व पता प्रदीप पुत्र दरिया निवासी मौहल्ला मलियाना थाना टीपी नगर जनपद मेरठ बताया है इसका एक साथी सोनू पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रिठानी थाना परतापुर जनपद मेरठ भागने में कामयाब रहा है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार सैनी, कांस्टेबल तनुज, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
पुलिस ने बदमाशों की योजना को नाकाम कर की अरेस्टिंग
थाना कांधला क्षेत्र में चोरी करने को 3 बदमाश एकत्रित होकर योजना बना रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने वहां पहुंचकर चोरों की इस योजना को बनाने नाकाम कर तीनो चोरों को गिरफ्त में लेकर जेल को सीखचों के पीछे डाल दिया है।
कांधला थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गस्त के दौरान द गोल्ड पब्लिक स्कूल कांधला से चोरी करने को इकट्ठे हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से अवैध 3 चाकू बरामद कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का नाम व पता शाहिद पुत्र वसीर निवासी मौहल्ला छडियान थाना कैराना जनपद शामली, उस्मान पुत्र शकील निवासी मौहल्ला छडियान थाना कैराना जनपद शामली, कासिम पुत्र सलमू निवासी मौहल्ला छडियान थाना कैराना जनपद शामली है। कांधला पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा अमनपाल, मुख्य आरक्षी अजीत मलिक, आरक्षी ललित शर्मा, आरक्षी दीपक कुमार थाना कांधला जनपद शामली, आरक्षी सोनू कुमार शामिल रहे।
मुठभेड़ में एक बदमाश को किया गिरफ्तार
थाना कांधला पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर अपराधी को दबोच लिया। जिसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान सुन्ना नहर पुलिया पर मोटरसाईकिल पर सवार आ रहे थे जिसको पुलिस ने रूकने का इशारा किया पर बदमाश नही रुके। उसके पश्चात पुलिस और बदमाश के मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को दबोचने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार बदमाश का नाम व पता अनिकेत पुत्र शिव चन्दर निवासी सदरूदीन नगर थाना भौंराकला जनपद मुज़फ्फरनगर है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा व 1खोखा कारतूस व जनपद हरिद्वार से लूटी हुई मोटरसाईकिल पल्सर नम्बर UP13U/7162 बरामद की है। इसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। फरार अभियुक्त का नाम व पता विनय पुत्र परवीन निवासी सदरूदीन नगर थाना भौंराकला जनपद मुज़फ्फरनगर है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुनेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत मलिक, कांस्टेबल ललित शर्मा, कांस्टेबल अभिषेक सांगवान, कांस्टेबल गौरव राणा शामिल रहे।