पुलिस ने 4 घंटे में किया चोरी का खुलासा

Update: 2020-09-25 15:29 GMT

शामली। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में शामली थाना कोतवाली पुलिस ने शिवम मैडिकल एजेंसी में हुई चोरी की घटना का 4 घण्टे में किया सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाला शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना कोतवाली पुलिस ने शिवम मैडिकल एजेंसी में हुई चोरी की घटना का 4 घण्टे में सफल अनावरण करते हुये 1 शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने लगभग 60 हजार रुपये कीमत की दवाईयों की 14 पैकेट दवाईयां, 9 पैकेट्स- pro pedigree, 2 पैकेट्स puppy-mini, 2 पैकेट्स pedigree, 1 पैकेट puppy max बरामद की है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता वासु रुहेल्ला पुत्र राजकुमार रुहेल्ला निवासी मौहल्ला दयानन्द नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया है।

गौरतलब है कि आज दिनांक 25.09.2020 को रामकुमार पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम बहावडी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा थाना कोतवाली शामली पर लिखित तहरीरी सूचना दी कि उनकी पालिका बाजार में मैडिकल एजेंसी है, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा दवाईयां चोरी कर ली गई है। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना को गम्भीरता से लेकर विवेचना शुरू कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु सार्थक प्रयास किये गये ।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार आजाद, कांस्टेबल भानू कुमार, कांस्टेबल मुजाहिर शामिल रहे।

Similar News