शामली पुलिस गुडवर्क - बिछड़े 3 वर्षीय बच्चे को परिवार से मिलाया

Update: 2020-06-02 15:02 GMT

शामली। आईपीएस विनीत जायसवाल का पुलिस कप्तान  के रूप में पहला चार्ज है मगर एसपी विनीत जायसवाल ने अपने शामली कार्यकाल के दौरान कानून का सबक याद करने के साथ साथ सोशल पोलिसिंग कर पब्लिक में अपनी बेहतर इमेज क्रिएट कर ली है । अपने कप्तान की देखादेखी शामली पुलिस भी पब्लिक पुलिसिंग करती रहती है , ऐसी ही एक अच्छी खबर आयी है, थाना आदर्श मंडी के क़स्बा बनत  से जहाँ एक दरोगा ने अपने परिवार से बिछड़े 3 साल के मासूम को कोशिश कर घरवालों के सुपुर्द कर वाहवाही बटोरी है 


 जनपद शामली में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शामली पुलिस लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन के साथ-साथ गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की निरंतर मदद कर रही है। इसी क्रम में आज आदर्श मंडी थाने के दरोगा  कुलदीप कुमार कस्बा बनत में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान दरोगा कुलदीप कुमार की नजर सड़क किनारे खड़े एक मासूम बच्चे पर पड़ी। दरोगा  कुलदीप कुमार द्वारा बच्चे के पास जाकर बातचीत की गई तो उम्र कम होने की वजह से बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। इस पर दरोगा  कुलदीप कुमार उक्त बच्चे को अपने साथ लेकर चौकी एसटी तिराहा आए तथा बच्चे को बिस्किट एवं फ्रूटी खाने को दिए तथा पुनः बच्चे का नाम तथा उसका घर जानने का प्रयास किया, परंतु बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। दरोगा कुलदीप कुमार द्वारा उक्त बच्चे की सूचना प्रभारी निरीक्षक आदर्श मंडी कपिल गौतम को दी गई, जो तत्काल चौकी एसटी तिराहा पर पहुंचे तथा बच्चे के फोटो को सभी डिजिटल वॉलिंटियर ग्रुप्स में तलाश हेतु जारी  किया।

प्रभारी निरीक्षक आदर्श मंडी एवं दरोगा  कुलदीप कुमार द्वारा उक्त मासूम बच्चे को अपने साथ ले जाकर कस्बा बनत में संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर बच्चे के परिजनों को तलाश करने का प्रयास किया। इसी दौरान  एक दुकानदार ने बताया कि कस्बा बनत के मोहल्ला पटेल नगर का रामधन अपने बच्चे को ढूंढता हुआ इधर आया था। यह जानकारी प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक आदर्श मंडी कपिल गौतम द्वारा तत्काल पटेल नगर पहुंचकर रामधन से संपर्क स्थापित किया गया, तो रामधन द्वारा बताया गया है कि साहब मेरा 3 वर्ष का बच्चा अनमोल घर से कहीं चला गया है, जिसको मैं सुबह से ढूंढने का प्रयास कर रहा हूं। जैसे ही प्रभारी निरीक्षक आदर्श मंडी कपिल गौतम  ने रामधन से मासूम बच्चे की शिनाख्त करवाई तो पिता एवं पुत्र दोनों का ही चेहरा एक दूसरे को देख खिल उठा। जिसके पश्चात रामधन एवं उसके पुत्र अनमोल को चौकी एसटी तिराहा लाकर नियम अनुसार सुपुर्द किया गया। 

Tags:    

Similar News