मुजफ्फरनगर पुलिस- 2 थाने-2 गुड़वर्क-6 अपराधी गिरफ्तार

एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में आज फिर पुलिस ने दो गुडवर्क कर सफलता अर्जित की है

Update: 2020-08-28 13:38 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में प्रतिदिन उनकी पुलिस गुड़वर्क कर रही है और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हो रही है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में आज फिर पुलिस ने दो गुडवर्क कर सफलता अर्जित की है। थाना तितावी पुलिस ने 3 शातिर तेल चोर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और थाना बुढ़ाना पुलिस ने अभियोग में वंछित चल रहे 1 अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार व दो अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर बड़े घर रवाना कर दिया है।

तितावी पुलिस ने तीन अपराधी को भेजा जेल

थानाध्यक्ष कपिल देव ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान 3 शातिर तेल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिनके कब्जें से पुलिस ने अवैध शस्त्र समेत एक 12 टायरा ट्रक भी बरामद किया है।

थाना तितावी के थानाध्यक्ष कपिल देव अपनी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान ही पुलिस ने मुकन्दर झाल के पास से 3 शातिर तेल चोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जें से पुलिस ने 2 तमंचा मय 2 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 चाकू नाजायज, एक 12 टायरा ट्रक जिसका नम्बर यूपी 15 ईटी 2427 है जिसमें 500-600 लीटर का अलग से टैंक लगा है, तेल चोरी करने के उपकरण बरामद किये है। थानाध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अभियुक्तगण होटल एवं ढाबों पर खडें ट्रकों से तेल चोरी करते थे और उसे बेचकर लाभ कमाते थे और अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता गुलफाम पुत्र अलताफ निवासी ग्राम सिंधावली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ, जावेद पुत्र नजीर निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड, रवि पुत्र महाराम निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ बताया है।

थाना बुढाना पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

थाना बुढाना पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता अर्जित की है और पुलिस ने तीनों अपराधियों को जेल भेजने का काम किया है। थाना बुढाना पुलिस ने दो अपराधियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है व तीसरा अपराधी अभियोग में वंछित चल रहा था उसको पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया है। चेकिंग के दौरान अपराधी बसन्त त्यागी को गिरफ्तार किया जिसने अपना नाम व पता उर्फ बिटटू त्यागी पुत्र महावीर त्यागी निवासी मौ0 पूर्वी पछाला कस्बा व थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया है, जिसके कब्जें से पुलिस ने जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 30 पोव्वे नाजायज देशी शराब बरामद किये है। अपराधी शहजाद पुत्र अख्तर को भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही अरेस्ट किया अपराधी शहजाद ने अपना नाम व पता ग्राम परासौली थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया है गिरफ्तार अपराधी शहजाद के कब्जें से पुलिस ने 1 अदद तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये है और तीसरा अपराधी कई अभियागों में चल रहा वंछित टिंकू उर्फ मोंगिया पुत्र बिशम्बर को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष बुढाना ने बताया कि वंछित अपराधी टिंकू ग्राम बवाना थान बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर का है। आज थाना बुढाना पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर इन से अवैध माल बरामद कर अपराधियों को जेल की सींखचों की पीछे डाल दिया है। 

Tags:    

Similar News