पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा मेरठ जोन का टाॅप-10 अपराधी

थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने मुठभेड़ के दौरान अपराधी को दबोचने मेें सफलता प्राप्त की है

Update: 2020-10-09 11:30 GMT

झिंझाना। पुलिस कप्तान नित्यानंद राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने मुठभेड़ के दौरान अन्तर्राज्यीय बदमाश, मेरठ जोन के टाॅप-10, 25 हजारी इनामी एवं थाना झिंझाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी को दबोचने मेें सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार के बाद अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने खानपरु कला डेरा भागीरथरोड़ पर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मोटरसाईकिल पर सवार बदमाश से पुलिस और बदमाश केे बीच मुठभेड हो गयी। थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने बताया कि यह अपराधीे अन्तर्राज्यीय बदमाश, मेरठ जोन का टॉप-10 अपराधी, जनपद फतेहपुर के थाना जीआरपी से 25000/- रूपये का इनामी व थाना झिंझाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। जिसका नाम व पता संजू उर्फ संजय पुत्र विक्रम निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस, 05 किलो डोडा पोस्त एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल बजाज पल्सर बरामद की है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश संजू उर्फ संजय हरियाणा के जनपद रोहतक के थाना जीआरपी एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के विंभिन्न थानों से चैन स्नैचिंग, डकैती, लूट के कई मामलो में वांछित चल रहा था।

बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सर्वेश सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल दुष्यन्त कुमार, कांस्टेबल पंकज शर्माकांस्टेबल, दिपांशु गुप्ता,कांस्टेबल सनोज शामिल थे।

Similar News