पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर एक अपराधी को किया गिरफ्तार

मौके से नकली शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में रैपर व बारकोड के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-08-31 08:30 GMT

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध हाईरेक्टिफाइड निर्मित शराब से नकली शराब बनाने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मौके से नकली शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में रैपर व बारकोड के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

एसपी विनोद कुमार मिश्र ने पुलिस कार्यालय में इसका पर्दाफाश करते हुए बताया कि एएसपी एवं सीओ खड्डा के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रायपुर भैंसही के पास दबिश देकर नकली शराब बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा। उसका नाम श्रीनिवास गुप्ता निवासी रायपुर भैसही टोला भेड़िहारी थाना नेबुआ नौरंगिया है। उसके कब्जे से अवैध हाईरेक्टिफाइड से बनी नकली शराब, नकली शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में नकली रैपर, बार कोड बरामद हुआ है। उसके दो साथी भाग निकले। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से दो प्लास्टिक के पैकेट में दो हजार ढक्कन, ब्रांडेड कंपनी के शराब का एक हजार रैपर का बंडल, एक लाख बारकोड के दो बंडल, एसेंस यानी फ्लेवर 750 ग्राम, स्प्रिट 40 लीटर, नौसादर 600 ग्राम, यूरिया दो किलोग्राम, ब्रांडेड शराब की 90 शीशियां बरामद की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस व आबकारी टीम में नेबुआ नौरंगिया थाने के एसओ अनुज कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक गोपाल जी श्रीवास्तव क्षेत्र प्रथम, एसआई भगवान सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया, हेड कांस्टेबल शंकर सोनकर, प्रधान आबकारी सिपाही रमाकांत यादव, आबकारी सिपाही राघवेंद्र वर्मा शामिल थे। 

Tags:    

Similar News