रील के लिए जिंदगी दांव पर लगाई-बुलेट पर एक दो नहीं हुए सात सवार-फिर..

Update: 2024-06-18 12:25 GMT

हापुड़। रील के लिए यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ उददंडी युवकों ने अपने साथ दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगा दिया। एक दो नहीं बल्कि सात लोगों ने बुलेट पर सवार होते हुए इत्मीनान के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए रील बनाई। मामला उजागर होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अब कार बनी बुलेट बाइक का 9 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद हापुड़ के उद्दंडी युवकों की जान जोखिम में डालने की करतूत का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक रील बनाने के लिए उत्साही लड़कों ने यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ अपनी एवं अन्य की जिंदगी को भी पूरी तरह से दांव पर लगा दिया।

रील बनाने के लिए बुलेट बाइक पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे सात लड़के सवार हुए और बुलेट बाइक पर सड़क पर फर्राटा भर दिया। तेज रफ्तार के साथ बुलेट बाइक दौड़ते हुए जा रहे बेलगाम लड़कों की इस करतूत का किसी कार सवार राहगीर ने वीडियो बनाकर जब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए बाइक का 9500 का चालान काट दिया है।

हापुड़ पुलिस के मीडिया सेल की ओर दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद हापुड़ में एक बाइक पर क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके चलते यातायात पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए बाइक का 9500 का चालान किया है। हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से की गई अपनी अपील में कहा है कि वह कोई भी ऐसा कृत्य नहीं करें जो विधि विरुद्ध हो।

Similar News