एक अनार सौ बीमार- नौकरी के लिए आई बेरोजगारों की बाढ़- सड़क पर जाम

जिसके चलते सड़क पर भारी जाम और भगदड़ के हालात उत्पन्न हो गए।

Update: 2024-07-17 06:45 GMT

मुंबई। एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के लिए निकाली गई वैकेंसी के अंतर्गत एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति पैदा हो गई। वाॅक इन इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे हालात हुए कि सड़क पर बेरोजगारों की बाढ़ आ गई। हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की तरफ भागते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते सड़क पर भारी जाम और भगदड़ के हालात उत्पन्न हो गए।

बुधवार को सोशल मीडिया पर देश में बेरोजगारी की स्थिति बयां करने वाली भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कलिना इलाके का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से अपने संस्थान में नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। मंगलवार को निर्धारित किए गए वॉक इन इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा नजर हो गया कि नौकरी पाने की चाहत में हजारों बेरोजगार लोगों की भीड़ वॉक इन इंटरव्यू के लिए उमड पड़ी।

इसके बाद उत्पन्न हुए अफरा तफरी के हालातों के बीच हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की तरफ भागते हुए दिखाई दिए। कुछ लोग इंटरव्यू सेंटर तक जल्दी पहुंचने की हड़बड़ाहट में वाहनों एवं पेड़ों पर भी चढ़ते हुए दिखाई दिए हैं। भीड़ के बीच उत्पन्न हुई भगदड़ की स्थिति रोकने के लिए अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।

Tags:    

Similar News