दो फर्टिलाइजर कारोबारी के बीच समझौता कराने में सफल रहे मनीष चौधरी
राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी द्वारा सामाजिक विवादों को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं;
मुजफ्फरनगर। फर्टिलाइजर निर्माता कारोबारी के बीच हुए एक मशीन को लेकर विवाद अब सुलझ गया है। मुज़फ्फरनगर के बिलासपुर में डॉल्फिन बायोटेक के नाम से फर्टिलाइजर इकाई चलाने वाले प्रबंधक संजय कुमार ने आरोप लगाया था कि मोहन सिंह राणा निवासी जखवाला के द्वारा उनकी फर्टिलाइजर लैब टेस्टिंग के लिए प्रयोग की जाने वाली लाखों रुपए की कीमत की डबल ए एस मशीन को कुछ समय के लिए ले लिया गया था लेकिन जब संजय कुमार ने अपनी मशीन मोहन सिंह से मांगी तो उसने देने से इनकार कर दिया था।
जिसके बाद दोनों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चौधरी द्वारा कोशिश की गई थी, जिस पर मनीष चौधरी के द्वारा कहा गया था कि कारोबारी संबंधों में धोखाधड़ी करना ठीक नहीं है। उसी के संबंध में आज फर्टिलाइजर कारोबारी मोहन सिंह के द्वारा संजय कुमार की मशीन लौटा दी है जिस पर फैक्ट्री प्रबंधक संजय कुमार के द्वारा प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का धन्यवाद किया गया। मनीष चौधरी ने कहा कि जो भी हुआ है वह सब प्रभु सियाराम के आशीर्वाद से हुआ है। हम तो मात्र सिर्फ एक सहयोगी है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा सामाजिक विवादों को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं जिनमें वे हमेशा सफल भी हुए हैं। इस मौके पर मनीष चौधरी ने कहा कि जिले के सभी पेस्टीसाइड, फर्टिलाइजर निर्माता गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट का निर्माण करें वह किसी भी भी दबाव व दशा में गलत कार्य न करें, जिससे जनपद की बदनामी हो अब जिले को बदनाम नहीं होने दिया जाएगा।