सोना और चाँदी चमकी

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर वैवाहिक माँग आने से बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने-चाँदी के भाव चढ़ गये

Update: 2021-04-11 15:58 GMT

मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर वैवाहिक माँग आने से बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने-चाँदी के भाव चढ़ गये।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत गत सप्ताह 1,426 रुपये यानी 3.16 प्रतिशत बढ़कर 46,593 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गई। सोना मिनी भी 1,381 रुपये यानी 3.07 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में अंतिम कारोबारी दिवस पर 46,344 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि विदेशों में सोने-चाँदी के दाम बढ़ने के साथ ही घरेलू स्तर पर भी वैवाहिक माँग आ रही है। इसीलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तुलना में देश में सोना अधिक महँगा हुआ है। विदेशों में बीते सप्ताह सोना हाजिर 30.30 डॉलर यानी 1.77 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 1,744.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 32.10 डॉलर यानी 1.88 प्रतिशत की तेजी के साथ शुक्रवार को 1,744.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

घरेलू स्तर पर चाँदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 2,974 रुपये यानी 4.65 प्रतिशत महँगी हुई और सप्ताहांत पर 66,983 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चाँदी मिनी की कीमत 2,774 रुपये यानी 4.32 प्रतिशत बढ़कर 67,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 1.07 डॉलर यानी 4.42 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 25.28 पर रही।

वार्ता



Tags:    

Similar News