तैयार हुआ देश का पहला विशेष सेनिटाइजर वाहन

देश का पहला विशेष सेनिटाइजर वाहन तैयार किया गया है जो झुंझुनूं पहुंच गया है। अब झुंझुनू में जहां भी कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए

Update: 2021-06-17 10:33 GMT

झुंझुनू। अब तक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सेनिटाइजर का काम या तो पीठ पर प्लास्टिक कैन को लटकाकर फव्वारे के साथ या फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी के साथ हाइपो क्लारोइड डालकर फव्वारे के जरिए होता था, लेकिन अब देश का पहला स्पेशल सेनिटाइजर व्हीकल तैयार किया गया है।

सूत्रों ने आज बताया कि झुंझुनूं जिले के पिलानी निवासी एवं मुंबई प्रवासी युवा उद्यमी डॉ. मधुसुदन मालानी के प्रयासों से देश का पहला विशेष सेनिटाइजर वाहन तैयार किया गया है जो झुंझुनूं पहुंच गया है। अब झुंझुनू में जहां भी कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए इसकी जरूरत होगी तो यह निशुल्क मिल सकेगा। इस वाहन के मुंबई से झुंझुनू आने के बाद पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में इसका ट्रायल लेने के साथ इसे अनौपचारिक रूप से झुंझुनू जिले को समर्पित किया गया है।

डॉ. मालानी ने इसे समर्पित करते हुए बताया कि जब वे कोविड सुरक्षा यात्रा पर निकले थे, तो सफाईकर्मियों से बातचीत करते हुए जानकारी मिली कि हाइपो क्लारोइड का छिड़काव करते वक्त कई लोगों को केमिकल ने प्रभावित किया है। वहीं लगातार छिड़काव करने वालों पर भी केमिकल ने प्रभाव छोड़ा है। साथ ही कर्मचारियों के मन में भी ऐसा डर बना रहता है कि कहीं ये केमिकल उनके शरीर को ना प्रभावित कर दें। ऐसे में इसके लिए उन्होंने अपनी मुंबई में संचालित कंपनी के विशेषज्ञों से बातचीत की। जिसके बाद यह विशेष सेनिटाइजर वाहन तैयार किया गया। इसका नाम 'कोविड सुरक्षा रथ' रखा गया है। इसमें चारों ओर फव्वारे लगे हैं। यह जिस भी रास्ते से गुजरेगा, उसे सेनिटाइज कर देगा। वहीं इसमें पाइप भी दी गई है। जिसमें मकान या दुकान सहित अन्य किसी जगह पर भी सेनिटाइजेशन का काम किया जा सके।

वार्ता

Tags:    

Similar News