शुरू हुआ काउंटडाउन- नवजात बेटी के नाम के लिए सीमा ने मांगे सुझाव

सीमा हैदर ने नाम के लिए काउंटडाउन शुरू करते हुए कहा है कि बेटी का क्या नाम रखें?;

Update: 2025-03-20 04:42 GMT

नोएडा। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ निकलकर नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा पहुंचने के बाद भारतीय पति के बच्चे की मां बनी सीमा हैदर ने अब अपनी नवजात बेटी के नाम के लिए पब्लिक से सुझाव मांगे हैं। काउंटडाउन शुरू करते हुए सीमा हैदर ने कहा है कि जिस नाम के सबसे ज्यादा सुझाव मिलेंगे, वही नाम नवजात बेटी का रखा जाएगा।

पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ निकालकर नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा पहुंचकर सचिन मीना से शादी रचाने वाली 23 साल की सीमा हैदर मां बन गई है। मंगलवार की सवेरे तकरीबन 4:00 बजे नोएडा के कृष्ण हॉस्पिटल में बेटी को जन्म देने वाली सीमा हैदर को जब दोपहर के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया तो घर पहुंची सीमा हैदर का गांव वालों ने ढोल नगाड़ों के साथ फुल बरसाकर स्वागत किया।

बेटी होने के जश्न में परिवार के लोग जमकर नाचे और झूम घर आई नन्ही परी के पैरों के निशान घर के मुख्य द्वार पर अंकित किए गए।

बुधवार को सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सुझाव मांगे हैं। सीमा हैदर ने नाम के लिए काउंटडाउन शुरू करते हुए कहा है कि बेटी का क्या नाम रखें? इसके लिए लोग नाम का सजेशन दे जो नाम सबसे ज्यादा सजेशन में आएगा, वही नाम बेटी का रखा जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News