आ जा रे पंछी... चुग ले दाना
खाकी जिस पर कानून व शांति व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी होती है, थोड़ी कड़क मिजाज होती है।
लखनऊ। खाकी जिस पर कानून व शांति व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी होती है, थोड़ी कड़क मिजाज होती है। लेकिन खाकी पहनने वाले भी इंसान ही होते हैं। ड्यूटी के वक्त अपराधियों को अरेस्ट होने के लिए उन्हें कड़क जरूर होना पड़ता है, लेकिन उनमें भी मानवता होती है। उसी मानवता की मिसाल को प्रदर्शित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ख़ाकी है तो सब का भरोसा है ।
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) January 19, 2021
The man in pic is ct Mukesh Yadav of UP police, posted at Ayodhya
🙏 pic.twitter.com/kF5WvRVaCe
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिला रहा है। मोर भी बहुत ही प्रेम से सिपाही के पास खड़ा होकर आराम से दाना खा रहा है। इसी बीच एक गिलहरी भी वहीं आ जाती है और वह भी दाना खाने लगती है। इस वीडियो में जो संदेश छिपा है, वह है मानवता। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही अपनी ड्यूटी में से कुछ वक्त निकालकर मानवता का संदेश देते हुए पक्षियों के लिए समय निकाल रहा है। सबसे बेमिसाल बात तो यह है कि गिलहरी हो या मोर, इंसान को देखते ही भागने लगते हैं। लेकिन उक्त सिपाही का प्रेम और अपनत्व देखकर मोर भी बड़े ही शांत भाव से उक्त सिपाही के पास खड़ा है और दाना खाना रहा है। वहीं गिलहरी भी बड़े आराम से बिना किसी खौफ के अपना भोजन ले रही है। मोर और गिलहरी को भोजन कराने वाले व्यक्ति का नाम मुकेश यादव है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस अयोध्या में तैनात है।
समाज में जहां जाति-पति, धर्म के नाम पर कुछ लोग जहर घोलकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं, वहीं खाकी पक्षियों के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करते हुए सभी को मानवता का संदेश दे रही है। वास्तव में यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इसकी जितनी तारीफ की जाये, कम है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग