पीएम की अजब सोच-रेप के लिए महिलाओं के वस्त्रों को बताया जिम्मेदार
रेप और महिला उत्पीड़न की घटनाओं के लिए महिलाओं के कपड़ों को जिम्मेदार बताने वाले पाक प्रधानमंत्री एक बार फिर से बुरी तरह से घिर गए हैं।;
नई दिल्ली। स्वयं प्लेबॉय की छवि रखते हुए अपने उल जलूल बयानों को देकर अक्सर मुश्किलों में पडने वाले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से रेप को लेकर बड़ा ही अटपटा बयान दिया है। रेप और महिला उत्पीड़न की घटनाओं के लिए महिलाओं के कपड़ों को जिम्मेदार बताने वाले पाक प्रधानमंत्री एक बार फिर से बुरी तरह से घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी भडास निकाल रहे है।
दरअसल सोमवार को दिए गए अपने बयान में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में बढ़ रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में हो रही वृद्धि महिलाओं के वस्त्रों से जुड़ी हुई है। एक्सियोस ऑन एचबीओ को दिए गए एक साक्षात्कार में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर महिलाएं कपड़े कपड़े कम पहनती हैं तो निश्चित ही इसका पुरुषों पर असर पड़ेगा। हां अगर पुरुष रोबोट हैं तो ऐसा नहीं होगा। यह एक कॉमन सेंस अर्थात सामान्य सी बात है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने महिलाओं से जुडा यह अटपटा बयान देकर दुनिया भर की आलोचनाओं को न्योता दे दिया है। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर आक्रोश फैल गया है और लोग तरह तरह के कमेंट करते हुए उनके खिलाफ अपनी भडास निकाल रहे है। देश के विपक्षी नेता और पत्रकार जमकर उनकी आलोचनाएं कर रहे हैं। पाक पीएम के बयान को लेकर इंटरनेशनल कमिशन ऑफ ज्यूरिस्ट्स की साउथ एशिया की कानूनी सलाहकार रीमा ओमर ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तान में यौन हिंसा के कारणों पर आया बयान बेहद निराशाजनक है। जिसमें एक बार फिर उन्होंने पीड़ित को ही दोषी ठहराया है। यह साफ रूप से बडी ही घटिया सोच है।
हालांकि, डिजिटल मीडिया पर पीएम के फोकल पर्सन डॉ अर्सलान खालिद ने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से बाहर ले जाकर ये ट्वीट किए जा रहे हैं। डॉ अर्सलान खालिद ने ट्वीट कर कहा कि पीएम इमरान खान की आधी बात को काटकर संदर्भ से बाहर ले जाकर ट्वीट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि हम किस तरह के समाज में रहते हैं और उन्होंने समाज में यौन निराशा के बारे में बात की है।