उद्घाटन के आधे घंटे में ही घुसी भीड़ ने लूट लिया ड्रीम बाजार शॉपिंग मॉल

लाठी डंडों से एंट्री गेट के दरवाजे तोड़ दिए और भीतर घुसकर मॉल के भीतर रखे माल को लूटकर अपने साथ ले गए।

Update: 2024-09-02 06:17 GMT

कराची। बड़े अरमानों के साथ लोगों को सस्ते माल की सुविधा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके खोला गया ड्रीम बाजार नाम से शॉपिंग मॉल को उद्घाटन के आधे घंटे के भीतर की उमडी भारी भीड़ द्वारा लूट लिया गया है। माॅल प्रशासन ने लूटपाट करने वाली भीड़ के व्यवहार पर दुख जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान के लोग जब तक हालातों को नहीं समझेंगे, उस वक्त तक पाकिस्तान में सुधार की गुंजाइश नहीं है।

दरअसल पाकिस्तान की राजधानी कराची में एक स्थानीय बिजनेसमैन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करते हुए ड्रीम बाजार नाम से शॉपिंग मॉल स्थापित किया गया है। लोगों को मॉल की तरफ आकर्षित करने के लिए प्रबंधन की ओर से 50 पाकिस्तानी रुपए से कम कीमत पर सामान बेचने का वायदा करते हुए मॉल का आक्रामक रूप से प्रचार कराया था।

बीते दिन अपराह्न बाद जब शॉपिंग मॉल का उद्घाटन हुआ तो भारी संख्या में उमड़ी भारी भीड़ की वजह से शॉपिंग मॉल के भीतर बुरी तरह से अफरा तफरी के हालात बन गए। अप्रत्याशित रूप से एकाएक उमड़ी भारी भीड़ को संभालने का इंतजाम नहीं होने की वजह से जब भारी भीड़ जमा हो गई तो प्रबंधन की ओर से शॉपिंग मॉल के दरवाजे बंद करने का प्रयास किया गया।

इससे गुस्साई भीड़ ने लाठी डंडों से एंट्री गेट के दरवाजे तोड़ दिए और भीतर घुसकर मॉल के भीतर रखे माल को लूटकर अपने साथ ले गए। हालात ऐसे बने कि उद्घाटन के आधे घंटे के भीतर ही सारा शॉपिंग मॉल ग्राहकों को सामान की बिक्री किए बगैर ही खाली हो गया। मॉल प्रशासन ने अब लोगों के व्यवहार पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि जब तक पाकिस्तान के लोग हालातो को नहीं समझेंगे, उसे समय तक देश में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

Tags:    

Similar News