मचा बवाल तो रोशनी से जगमगाती आतंकी की कब्र पर अंधेरा घुप्प

ब्लास्ट के दोषी रहे याकूब मेमन की कब्र के चारों और मार्बल एवं एलईडी लाइट लगवाने के मामले में मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Update: 2022-09-08 06:47 GMT

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए ब्लास्ट के दोषी रहे याकूब मेमन की कब्र के चारों और मार्बल एवं एलईडी लाइट लगवाने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्र पर लगी एलईडी लाइट को हटवा दिया है, जिससे रोशनी से जगमगाने वाली आतंकी की कब्र पर अब घनघोर अंधेरा उत्पन्न हो गया है।

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से मुंबई ब्लॉस्ट के दोषी रहे याकूब मेमन की कब्र के चारों तरफ लगवाए के मार्बल और एलईडी लाइट लगवाने का मामला तूल पकड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने सोशल मीडिया पर कब्र पर लगवाए गये मार्बल और एलईडी लाइट्स की तस्वीरें जारी करते हुए कब्र पर यह सब काम कराए जाने पर सवाल उठाए हैं।

मामला तूल पकड़ने के साथ ही पूरी तरह से सक्रिय हुई मुंबई पुलिस ने आतंकी की कब्र पर लगी एलईडी लाइट्स हटवा दी है। राम कदम ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में कहा था कि गुनाहगार यादों की कब्र को आखिर किस आधार पर सजाया गया है? जो सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था, उसकी कब्र को इतना सम्मान देने के पीछे क्या कारण है?

Tags:    

Similar News