छात्रों और व्यापारियों के बीच हिंसक झड़प, 40 घायल
इलाके में व्यापारियों और महाविद्यालयीन छात्रों के बीच हिंसक झड़पों में पांच पत्रकार समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गये हैं
ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में न्यू मार्केट इलाके में व्यापारियों और महाविद्यालयीन छात्रों के बीच हिंसक झड़पों में पांच पत्रकार समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गये हैं।
प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक छात्रों और व्यापारियों के बीच झड़प की शुरुआत सोमवार आधी रात को हुई और सुबह तक चलती रही। बताया गया है कि खरीदारी के लिए आये छात्रों ने कीमतों में छूट देने के लिए दबाव डाला,जिसे व्यापारियों ने मानने से इनकार किया।दोनों पक्षों के बीच शुरू हुए तर्क-वितर्क ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान सड़क की दोनों तरफ खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गयी। घटना को कवर करने के लिए वहां मौजूद पत्रकारों की भी कथित रूप से व्यापारियों ने पिटाई की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा पर आमादा लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से चलायी गयी रबर की गोलियों से कई छात्र घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर है।
घटना के मद्देनजर ढाका कॉलेज की सभी कक्षाएं और परीक्षाएं मंगलवार को स्थगित कर दी गयी है।
इस बीच शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने कुछ लोगों पर देश में सामुदायिक माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ तत्वों ने देश में अस्थिरता फैलाने के मकसद से शैक्षणिक संस्थानों में हिंसा फैलाने की कोशिश की है,लेकिन उनके ये प्रयास सफल नहीं होंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शैक्षणिक संस्थान के प्रभारी इन घटनाओं में संलिप्त पाये जाते हैं , तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।वार्ता