विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प- दर्जनों छात्र घायल
परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में कम से कम 18 छात्र घायल हुए हैं;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक विश्वविद्यालय इस्लामाबाद (आईआईयूआई) में इस्लामी जमीयत-ए-तालाब तथा पश्तून परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में कम से कम 18 छात्र घायल हुए हैं।
स्थनीय मीडिया ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय में सोमवार को दोनों समूहों के छात्रों ने अलग-अलग प्रदर्शन किया। पश्तून परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाया कि आईजेटी से संबंधित छात्रों ने उनकी रैली पर हमला किया।
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईजेटी के छात्रों ने दावा किया कि विश्वविद्यालय में दो साल पहले हुई उनके एक सहयोगी की हत्या का आरोपी अभी में खुलेआम सड़कों पर घूम रहा है।
द फ्राइडे टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाद में विश्वविद्यालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "छात्र संगठनों के बीच संघर्ष की दुखद घटना है। प्रशासन इस घटना की निंदा करता है और इस पर सख्त संज्ञान लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के साथ काम करेगा।"
विश्वविद्यालय ने कहा कि इस घटना की जांच के लिए अनुशासन समिति गठित की जाएगी।
वार्ता