अपने ही देश में ट्रूडो की फजीहत- मंच से नहीं बोलने दिया- शेम शेम के...

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही देश में अब बुरी तरह से फजीहत होनी शुरू हो गई है।;

Update: 2023-10-21 11:51 GMT

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अपने ही देश में अब बुरी तरह से फजीहत होनी शुरू हो गई है। भारत के साथ रिश्तों में आए तनाव के दौर से गुजर रहे प्रधानमंत्री को अब अपने ही घर में पब्लिक के हाथों शर्मसार होना पड़ रहा है। टोरंटो की मस्जिद में पहुंचे प्रधानमंत्री की पब्लिक ने खिचाई करते हुए गो बैक एवं शेम शेम के नारे लगाए और उन्हें मंच से बोलने नहीं दिया गया।

शनिवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो टोरंटो की एक मस्जिद में पब्लिक से मुलाकात करने के लिये पहुंचे थे। हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर इस दौरान पब्लिक ने कनाडाई प्रधानमंत्री के स्टैंड को लेकर उनकी जमकर खिंचाई कर डाली।

इस दौरान इकट्ठा हुई पब्लिक ने मंच से प्रधानमंत्री के बोलते ही हुटिंग करनी शुरू कर दी। जिसके चलते जस्टिन ट्रूडो बोल नहीं सके। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों के मस्जिद से बाहर निकलने के दौरान भी लोग उनसे दूरियां बनाकर निकल रहे हैं।

एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि टोरंटो की मस्जिद में जमा हुए लोग प्रधानमंत्री के पहुंचने पर शर्म शर्म के नारे लगा रहे हैं। इसके अलावा पब्लिक द्वारा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री को पोडियम पर बोलने नहीं दिया जाए। एक प्रदर्शनकारी इस दौरान फिलिस्तीन के समर्थन में अपने हाथ में प्ले कार्ड थामे हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News