इस देश ने की रूस-यूक्रेन वार्ता की मेजबानी करने की पेशकश
मंत्री पीटर सिज्जार्टो ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए राजधानी बुडापेस्ट को एक स्थल के रूप में पेश किया है
बुडापेस्ट। हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के लिए राजधानी बुडापेस्ट को एक स्थल के रूप में पेश किया है।
विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया जिसमें कहा गया,"शांति वार्ता के लिए मिन्स्क व वारसॉ जैसे संभावित स्थानों को लेकर विवाद के कारण - मैंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलाेदिमिर ज़ेलेंस्की के मंत्रिमंडल के प्रमुख एंड्री यरमक को बुडापेस्ट में यह वार्ता कराये जाने की सिफारिश की है।"
उन्होंने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान किसी भी पक्ष ने प्रस्ताव को खारिज नहीं किया। बुडापेस्ट, रूसी और यूक्रेनी दोनों प्रतिनिधिमंडलों के लिए एक सुरक्षित स्थान के रूप में काम कर सकता है। यह बातचीत जितनी जल्दी शुरू होगी ,युद्ध में मरने वालों की संख्या उतनी ही कम होगी। ब्रसेल्स में यूराेपीय संघ के विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद हंगरी के विदेश मंत्री ने हवाई अड्डे पर यह बात कही।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष को रोकने के लिए बातचीत करने का अपने आह्वान को दोहराया। यूक्रेन समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने श्री ज़ेलेंस्की के हवाले से कहा,"पूरे यूक्रेन में लड़ाई चल रही है। आइए बातचीत की मेज पर बैठें।"
रूस की समाचार एजेेंसी आरआईए नोवोस्ती ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि श्री पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत को तैयार है।
रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने ट्विट किया कि श्री पुतिन ने कहा कि मास्को यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
वार्ता/शिन्हुआ