भारत में मच रहा घमासान- इस देश ने घोषित किया सनातन धर्म दिवस
भारत में सनातन धर्म को लेकर जब घमासान मचा हुआ है,वही अमेरिका के एक शहर में 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित कर दिया है।
नई दिल्ली। भारत में सनातन धर्म को लेकर जब चारों तरफ घमासान मचा हुआ है और राजनीतिज्ञ अपने-अपने हिसाब से सनातन धर्म को लेकर स्वयं को ज्ञानी साबित करते हुए टीका टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे हालातो के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के एक शहर में 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित कर दिया है। बुधवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमेरिका के लुइसविले केंटुकी के मेयर ने मंदिर परिसर में आयोजित किये गये समारोह के दौराप शहर में 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषित किया है।
लुइस विले में केंटुकी स्थित हिंदू मंदिर में आयोजित किए गए महाकुंभ अभिषेकम उत्सव के दौरान मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्सटन स्मिथ ने 3 सितंबर को सनातन धर्म दिवस की आधिकारिक घोषणा की है। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर, ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष एवं आध्यात्मिक नेता चिदानंद सरस्वती एवं भगवती सरस्वती के अलावा वहां के लेफ्टिनेंट गवर्नर जैकलिन कोलमैन डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोर्सी एवं कई अन्य आध्यात्मिक नेता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इन सभी की मौजूदगी के बीच तीन सितंबर को सनातन धर्म दिवस घोषणा का भारी करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत में सनातन धर्म दिवस को लेकर उदयन स्टालिन और उसके बाद कांग्रेेस अध्यक्ष मल्लिहार्जुन खडगे द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिये गये ब्यान से चौतरफा हडकंप मचा हुआ है।