टॉयलेट सीट पर बैठनी वाली थी महिला- अंदर बैठा था अजगर सांप
महिला जैसे बाथरूम में जा रही थी तो टॉयलेट सीट पर बैठने वाली थी उसी दौरान अजगर सांप को देखकर वह चौक गई।;
नई दिल्ली। अगर कोई व्यक्ति सांप को देखते है तो वह डर जाता है और अगर महिला देख ले तो काँप ही जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है महिला जैसे बाथरूम में जा रही थी तो टॉयलेट सीट पर बैठने वाली थी उसी दौरान अजगर सांप को देखकर वह चौक गई।
मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के मिडलैंड के एक शहर में एक महिला सुबह सवेरे उठने के कुछ देर बाद जब बाथरूम में गई। उसके बाद महिला टॉयलेट सीट पर ही बैठने वाली थी कि उसी दौरान महिला की नजर टॉयलेट सीट पर पड़ी जहां पर अजगर सांप बैठा हुआ था और मुंह बाहर की ओर निकला हुआ था। महिला ने अजगर सांप को देखते ही किल्ली मार दी और वह काफी डर गई। उसके बाहर निकलकर एकदम दरवाजे का क्लोज कर दिया। महिला ने अपने दोस्त को बुलाया जब महिला ने अजगर सांप के बारे में अपने दोस्त का बताया, तो वह भी डर गया। इसके पश्चात महिला ने काफी लोगों को बुलाया और रेस्क्यू विभाग को भी इसकी सूचना दी। रेस्क्यू विभाग की कर्मचारियों ने अजगर सांप को बाहर निकला दिया।