पाकिस्तान सरकार ने मरम्मत कराकर हिन्दुओं को सौंपा मंदिर- हुई थी तोड़फोड़

हिंदू मंदिर में भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी जिस कारण पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंखयक समुदाय में नाराजगी देखी जा रही थी

Update: 2021-08-10 16:30 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हिंदू मंदिर में कई दिन पहले भीड़ ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी थी। जिस कारण पकिस्तान में हिन्दू अल्पसंखयक समुदाय में नाराजगी देखी जा रही थी। भारत सरकार ने भी इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया था। यह मामला पाक सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा तो सरकार ने मंदिर की मरम्मत का काम पूरा कर पूजा आराधना के लिए पूरी तरह से दुरुस्त कर मंदिर को अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सौंप दिया है। 

गौरतलब है कि रहीमयार खान जिले के भोंग शहर में बीते दिनों अदालत ने मदरसा में कथित तौर पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार 8 वर्षीय एक हिंदू लड़के को जमानत पर रिहा कर दिया था। इस आदेश के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हाथों में लाठियां, पत्थर व ईंटें लेकर मंदिर पर हमला कर दिया था। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने मंदिर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं और दीवारें, दरवाजे तोड़ कर सामान को आग भी लगा दी थी। मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर मोदी सरकार ने सख्त एतराज जताया था । 

इस घटना में पाकिस्तान पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया कर अब तक 90 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने हमले को रोकने में विफल रहने के लिए पुलिस अधिकारियों की खिंचाई की और दोषियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस ने ९० आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। 

Tags:    

Similar News