कुत्ते ने किया ऐसा चमत्कार- बच्ची की बची जान

अक्सर बहुत ज्यादा लोग कुत्ता पालने का शौक रखते हैं;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-12-17 14:42 GMT
कुत्ते ने किया ऐसा चमत्कार- बच्ची की बची जान
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। अक्सर बहुत ज्यादा लोग कुत्ता पालने का शौक रखते हैं। कहावत है कि कुत्ता वफादार होता है। एक पालतू कुत्ते ने ऐसा किया कि एक बच्ची की जान बच गई, अगर वह समय से अस्पताल ना पहुंचती, तो शायद उसकी जान को खतरा हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी अमेरिका के एंर्ड्यू नाम की महिला की बच्ची तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। बच्ची को दवाई देकर कमरे में सुला दिया गया था। महिला ने देखा कि उनका पालतू कुत्ता अचानक बार-बार उस कमरे मे जा रहा है और उसे उठाने का प्रयास कर रहा है। इसे देखकर महिला को गुस्सा आ गया और उसने अपने पालतू कुत्ते को वहां से हटा दिया, लेकिन इसके थोडी देर बाद ही महिला ने देखा के कुत्ता बच्ची को जगाने के लिये फिर से पहुंच गया है। महिला कुत्ते को हटाकर बच्ची के पास पहुंच गई, उसने देखा कि बच्ची की सांसे रूकी हुई है और वह बेहोश अवस्था लेटी हुई है, जिसके बाद बच्ची का पिता और वह उसे तुरंत चिकित्सालय में ले गये। डॉक्टरों ने उपचार किया और बच्ची की अब हालत स्थिर बताई जा रही है।



Tags:    

Similar News